गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के अलग-अलग गांव में दो युवकों की मौत हो गई. एक की लाश होटल में मिली है तो दूसरे का शव घर में मिला है. पहला मामला उदनाबाद का है. यहां एक होटल में विजय मरीक (40 वर्ष) नामक व्यक्ति का शव मिला.
ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग में सास बन रही थी रोड़ा, बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर दे दी मौत
मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. इस दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि विजय योगीटांड का रहनेवाला था. उसका ससुराल उदनाबाद था. विजय और उसकी पत्नी अलग-अलग रहती थी. बताया गया कि सम्भवतः शराब पीने के बाद उसकी मौत हुई है. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी रतिनाथ मुंडा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कहा जा सकेगा कि मौत के पीछे की वजह क्या है?
शराब के नशे में युवक ने दी जानदूसरी घटना इसी थाना इलाके के बजटो की है. यहां दिनेश कुमार वर्मा (27 वर्ष) नामक युवक ने घर के कमरे के अंदर ही फांसी लगाकर जान दे दी. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि दिनेश शराब के नशे में घर आया था और कमरे के अंदर सो गया. मंगलवार को उजाला होने के कई घंटे बाद तक जब दिनेश ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो लोग दरवाजा खटखटाने लगे लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. बाद में दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि दिनेश ने फांसी लगा ली है. बाद में पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया.
परिजनों ने बताया कि दिनेश दूसरी शादी करना चाहता था. इसे लेकर पंचायत भी हुई थी. पंचायत में सब मामला साफ हो गया था. सबकुछ ठीक भी चल रहा था लेकिन अचानक क्या हुआ कि दिनेश ने जान दे दी यह कोई नहीं जानता.