गांडेय, गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खुटरीबाद में एक महिला की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हो गई. महिला का शव उसके घर में पाया गया है. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. सूचना पाकर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. कहा जा रहा है कि पति पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि झगड़े के बाद महिला ने आत्महत्या कर ली. मृतका के तीन पुत्र हैं. इधर घटना के बाद उसका पति घर से फरार है.
ये भी पढ़ें:गिरिडीह में आत्महत्या: महिला ने दी जान, परिजनों का आरोप- लोन का तगादा सह नहीं सकी जैबून खातून
जानकारी के अनुसार मृतका 28 वर्षीय गुल जहां बीबी खुटरीबाद निवासी कमरुद्दीन अंसारी की पत्नी है. उसका मायका पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा थाना क्षेत्र में है. दोनों की शादी वर्ष 2012 में हुई थी. गुल जहां का पति ड्राइवर का काम करता था और वह अक्सर घर से बाहर रहता था. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से वह घर में रह रहा था. लगभग पांच छह दिन पूर्व वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल से घूम कर आया था.
ससुराल से आने के बाद दोनों पति पत्नी के बीच कुछ आपसी विवाद होने की बात बताई जा रही है. घटना के पूर्व मंगलवार की शाम दोनों पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ था. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों को बुलाया गया. ग्रामीणों द्वारा दोनों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया गया. जिसके बाद दोनों कमरे में सोने चले गए.
बुधवार की अहले सुबह उसके पति ने शोर कर ग्रामीणों को बुलाया. ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और महिला का शव फंदे से लटका हुआ था. ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के पहुंचने के पहले मृतका का पति घर से फरार हो गया. इधर घटना की सूचना पर मृतका के मायके से उसके भाई और मां खुटरीबाद पहुंची. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
मायका पक्ष ने हत्या का लगाया आरोप:घटना को लेकर मृतका के भाई एवं अन्य परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. कहा कि हत्या कर शव को लटका दिया गया है. मृतका के शरीर पर मारपीट के निशान भी पाए गए हैं. घटना को लेकर बेंगाबाद पुलिस का कहना है कि मामले जांच पड़ताल की जा रही है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.