गिरडीह: जिला के बगोदर थाना क्षेत्र के बेको मोड़ स्थित खड़ी एक ट्रक से पुलिस ने एक व्यक्ति का अर्द्धनग्न शव बरामद किया है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप है.
पश्चिम बंगाल का है मृतक
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. ट्रक ड्राइवर की पहचान पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी प्रदीप ठाकुर के रूप में की गई है. मामले में एसडीपीओ विनोद कुमार ने बताया कि चालक की हत्या किस परिस्थिति में हुई इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.