गिरिडीह: जिले में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बंदियाबाद में एक नवविवाहिता की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई. शव घर के कमरे में ही आग से झुलसा हुआ बरामद किया गया है. घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ कुमार गौरव के साथ बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस मृतिका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बंद कमरे में लगाई आग
घटना के बारे में बताया जाता है कि बंदियाबाद निवासी गणपत दास के बेटे संजय दास की शादी साल 2019 के दिसंबर में देवरी थाना क्षेत्र के रानीडीह निवासी नीलम देवी के साथ हुई थी, शुक्रवार को संजय मजदूरी करने पचंबा गया हुआ था. दोपहर के समय वह घर पर अकेली थी. इसी दौरान उसने कमरे में बंद होकर आग लगा ली. दोपहर को संजय के घर लौटने के बाद घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया, जिसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर नव विवाहिता का जला हुआ शव बरामद हुआ.
मायका वालों ने लगाया हत्या का आरोप
घटना की सूचना पर मृतिका के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने नव विवाहिता के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. एसडीपीओ कुमार गौरव और बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं.