झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह की युवती का मधुपर में फंदे से लटका मिला शव, दुधमुंहे बच्चे को लेकर ससुराल वाले फरार - Giridih news

गिरिडीह की युवती का देवघर के मधुपुर में फंदे से लटका शव मिला है. घटना की सूचना मायके वालों को मिली तो ससुराल वाले दो माह के बच्चे को लेकर फरार हो गए थे. मायके वालों ने मधुपुर थाने में दहेज प्रताड़ना और हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

Dead body of Giridih girl found in Madhupar
गिरिडीह की युवती का मधुपर में फंदे से लटका मिला शव

By

Published : Nov 28, 2022, 10:34 PM IST

गिरीडीहः बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली की बेटी दहेज की बलि चढ़ गई. विवाहिता का शव उसके मधुपुर थाना क्षेत्र स्थित ससुराल में फंदे से लटका मिला है. ससुराल वालों ने फोन पर मायके वालों को सूचना दी. इसके बाद मायके वाले पहुंचे. लेकिन ससुराल वाले शव छोड़ फरार हो गए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद मधुपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मायके वालों को शव सौंप दिया है.

यह भी पढ़ेंःMurder in Deoghar: नाबालिग छात्र की हत्या, शरीर पर मिले धारदार हथियार से हमले के निशान

बताया जा रहा है कि मायका पक्ष को सूचना देने के बाद ससुराल वाले घर से 2 माह के दुधमुंहे बच्चे को लेकर फरार हो गए. मायके पक्ष के लोगों ने पति मो. सरफराज के साथ साथ सास, ससुर और अन्य लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली के रहने वाले शमसुद्दीन अंसारी की 21 वर्षीय बेटी आयात परवीन की शादी 2 वर्ष पहले मधुपुर थाना क्षेत्र के नवाब मोड़ के समीप पुरनीसिंघा गांव में हुई थी. आयात को दो माह का पुत्र है. परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने के कारण उसकी हत्या कर फंदे से लटका दिया गया.

घटना की सूचना पाकर गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद खंडोली पहुंचे और परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. विधायक ने हर सम्भव मदद का भरोसा देते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही विधायक ने पुलिस अधिकारियों से बात की और घटना की सच्चाई को सामने लाने के साथ साथ दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि परिजनों को न्याय मिले इसके लिए अपने स्तर से पूरा प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details