झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime in Giridih: जंगल में मिली अधजली लाश, हत्या कर ठिकाने लगाने का प्रयास - तिसरी थाना क्षेत्र

गिरिडीह में एक अज्ञात युव का शव मिला(dead body of an unknown youth found in giridih ). शव को जला कर गड्ढे में फेंक दिया गया था. वहीं एक दूसरी घटना में युवक ने आत्महत्या कर ली है. दोनों मामले में पुलिस जांच में जुटी है.

dead body of an unknown youth found in giridih
dead body of an unknown youth found in giridih

By

Published : Oct 13, 2022, 10:28 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 10:36 PM IST

गिरीडीहः जिला के तिसरी थाना क्षेत्र के पेसराटांड़ जंगल में एक अज्ञात युवक का जला हुआ शव पाया गया है(dead body of an unknown youth found in giridih ). शव अर्धनग्न अवस्था में एक गड्ढे से बरामद किया गया है. तिसरी पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. शव को देखने से ऐसा लगता है कि हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया है. इधर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खुटरीबाद में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का शव गांव के समीप एक जंगल से उसके ही शर्ट के सहारे फंदे से लटका हुआ पाया गया है. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हालांकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


जला शव बरामदःतिसरी थाना क्षेत्र के पेसराटांड़ जंगल में जला हुआ शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. शव किसी युवक का प्रतीत होता है. जिसे जलाने के बाद जंगल में स्थित एक गड्ढे में डाल दिया गया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि बदमाशों द्वारा हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की नीयत से जलाकर जंगल में फेंका गया है. शव को देख कर अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना तीन-चार दिन पहले की है. शुक्रवार को जंगल की ओर से गुजर रहे चरवाहे को दुर्गंध लगी तब जाकर देखने पर गड्ढे में जला हुआ शव मिला. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. शव मिलने की खबर फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों द्वारा शव को पहचानने का प्रयास किया गया मगर शिनाख्त नहीं हो पाई.

देखें पूरी खबर
इधर सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद, तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, देवरी थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को गड्ढे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मौके पर थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने कहा कि मामला संदेहास्पद है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही खुलासा हो पायेगा. फंदे से झूल युवक ने दी जानः इधर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चितमाडीह पंचायत स्थित खुटरीबाद गांव के एक 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. युवक का शव खुटरीबाद कब्रिस्तान के समीप जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया. युवक ने अपने ही शर्ट का फंदा बनाकर फांसी लगाई है. मृतक की पहचान खुटरीबाद निवासी नबी मियां के पुत्र ताज मियां के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बेंगाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, मगर युवक के मानसिक तनाव में होने की बात कही जा रही है. बताया गया कि युवक की दो शादी हुई है. पहली पत्नी से तलाक के बाद युवक ने दूसरी शादी दो माह पूर्व की थी. दूसरी पत्नी के साथ भी संबंध अच्छे नहीं होने की बात कही जा रही है. बताया गया कि इसी मामले को लेकर शुक्रवार को पंचायत होने वाली थी. युवक पंचायत में जाने से पहले घर से सेविंग कराने की बात कह कर निकला था. मगर काफी देर बाद उसका शव गांव के समीप ही जंगल में एक पेड़ के सहारे लटका हुआ पाया गया.
Last Updated : Oct 13, 2022, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details