झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में रेल ट्रैक पर मिला एक व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस - रेल ट्रैक पर मिला शव

गिरिडीह में रेल ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

dead-body-of-a-person-found-on-rail-track-in-giridih
रेलवे ट्रैक

By

Published : May 30, 2021, 3:11 AM IST

डुमरी,गिरिडीहः जिला में निमियाघाट थाना क्षेत्र के असनासिंघा गांव के समीप रेलवे लाइन पर शनिवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पाया गया. मृतक की शिनाख्त असनाससिंघा निवासी भीम महतो के (45 वर्षीय) पुत्र प्रेमचंद महतो के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में वृद्ध ने की आत्महत्या, पत्नी से हुआ था झगड़ा

रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर मौके पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के गिरीडीह भेज दिया है. शनिवार को कुछ लोगों ने धनबाद-गया रेलखंड के अप लाइन पर असनासिंघा गांव के समीप एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा. रेलवे ट्रैक के पास शव होने की खबर सुन पंचायत के मुखिया डालेश्वर गोप और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों ने मृतक की पहचान प्रेमचंद महतो के रूप की. इसके बाद मृतक के परिजन भी वहां पहुंचे और शव की शिनाख्त की.

मृतक अर्द्ध विक्षिप्त था. शुक्रवार की रात करीब 12 बजे पत्नी से विवाद होने के बाद वह घर से निकल कर चला गया था. इस दौरान परिजनों ने उसकी खोजबीन की पर रात होने के कारण उसका कहीं पता नहीं चल पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details