गिरिडीह:जिला के गांवा थाना इलाका स्थित कर्मा घाटी के पास एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. महिला की हत्या कर किसी ने शव बोरा में डालकर यहां फेंक दिया था. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह:जिला के गांवा थाना इलाका स्थित कर्मा घाटी के पास एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. महिला की हत्या कर किसी ने शव बोरा में डालकर यहां फेंक दिया था. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
जांच में जुटी पुलिस
जंगल में जलावन के लिए लकड़ी लाने गयी कुछ महिलाओं की नजर बोरे पर पड़ी. बोरे के छेद से माथे का बाल दिख रहा था. संदेह होने पर महिलाओं ने गांव आकर लोगों को इसकी जानकारी दी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. हालांकि, शव की पहचान अभी नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ें-IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा 407 रनों का लक्ष्य, 312 रनों पर घोषित की पारी
हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका
शव मिलने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि महिला की हत्या कर शव को प्लास्टिक बोरे में बंद करके नाले में फेंक दिया है. महिला के चेहरे पर चोट के कई निशान भी थे. घटनास्थल सतगांवा भाया पिहरा डोमचांच पथ की है, यह पथ काफी व्यस्त है. ऐसे में यह अनुमान है कि देर रात शव वाहन से लाकर रोड से लगभग 50 फीट गहरे नाले में फेंक दिया गया होगा. मामाले में थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.