झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बगोदर में शव की करनी पड़ी जांच, जानिये पूरा मामला

पत्नी से मिलने जा रहे शख्स की बुधवार को सड़क दुर्घटना में मौत ( Road Accident In Giridih) हो गई. एक बार डॉक्टर्स शख्स की मौत की पुष्टि कर चुके थे और पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए शव को थाने ले जा चुकी थी. लेकिन परिजनों की मांग पर डॉक्टर्स को दोबारा जांच करनी पड़ी. जानिए पूरी कहानी

dead-body-checkup-twice-after-road-accident-in-giridih
बगोदर में शव की करनी पड़ी जांच

By

Published : Oct 26, 2022, 10:34 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर में बुधवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत ( Road Accident In Giridih) होने के दो घंटे बाद ही डॉक्टर को डेड बॉडी की दोबारा जांच करनी पड़ी. रिश्तेदारों की मांग पर पुलिस बॉडी को थाने से अस्पताल लेकर गई और रिश्तेदारों की उपस्थिति में डाक्टर्स ने दोबारा चेकअप किया. इसको लेकर अस्पताल में काफी हलचल रही.

ये भी पढ़ेंःझारखंड में फट सकता है एक आध एटम बम, सीएम से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले पर बोले राज्यपाल

बता दें कि बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर डोरियो के पास बुधवार को ट्रेलर गाड़ी के चपेट में आने से बाइक सवार युवक रुस्तम अंसारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बगोदर पुलिस उसे इलाज के लिए बगोदर सीएचसी लेकर पहुंची जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस शव को लेकर थाने पहुंची. इस बीच शाम होते हीं रुस्तम के परिजनों की भीड़ थाना में जुट गई. इस दौरान किसी ने डेड बॉडी को छूकर देखा तब बॉडी के गर्म होने और पल्स चलने का अंदेशा हुआ. इस कारण परिजनों ने दोबारा डेड बॉडी का चेकअप कराने की मांग की.

बता दें कि रुस्तम अंसारी विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चिहुटिया का रहने वाला था. वह मुंबई में रहकर मजदूरी करता था. बुधवार को ही वह मुंबई से घर लौटा था और पत्नी से मिलने ससुराल चिचाकी जा रहा था. इसी बीच ट्रेलर गाड़ी ने उसे पीछे से अपनी चपेट में ले लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details