झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के पास मिली मरी पक्षियां, लोगों के लिए बना चिंता का विषय - गिरिडीह खबर

गिरिडीह के न्यू रेलवे स्टेशन के पास कई पक्षियां मरी मिली हैं. इससे लोग चिंतित दिख रहे हैं. स्थानीय प्रशासन को इसकी खबर दी गई है. हालांकि पक्षियों के मरने के कारण का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

Dead birds found near new railway station in Giridih
न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन की पास मिली मरी पक्षियां

By

Published : Mar 4, 2021, 1:08 PM IST

गिरिडीह: जिले के न्यू रेलवे स्टेशन के पास कई पक्षियां मरी मिली हैं. एक साथ कई पक्षियों को मरने से लोग चिंतित हैं. इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई है. इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था. सुबह 6 बजे जब तालाब के पास पहुंचा तो अचानक पेड़ से पक्षी को गिरते हुए देखा. जिसमें कई पक्षियां मरी पड़ी थी. प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, उम्मीदवारों की पहली सूची हो सकती है जारी

इधर लोगों का कहना है कि पक्षियों की मौत किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है या कोई अन्य कारण है. इधर इस घटना की चर्चा सभी तरफ हो रही है. लोग सशंकित हैं. बता दें कि पिछले दिनों देश के विभिन्न कोने से पक्षियों के मरने की खबर आ रही थी. अब गिरिडीह के एक इलाके में पक्षियों की मौत कहीं न कहीं डराने वाली खबर है. हालांकि मौत कैसे हुई है इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details