झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः जहनाडीह में DC-SP ने किया फ्लैग मार्च, कई जगहों पर किया औचक निरीक्षण - गिरिडीह में कोरोना के मरीज

गिरिडीह के जहनाडीह में मां-बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद से इस इलाके में कर्फ्यू है. सोमवार की शाम को इस इलाके में फ्लैग मार्च भी किया गया.

Breaking News

By

Published : Apr 20, 2020, 11:25 PM IST

गिरिडीहः लॉकडाउन के बाद से गिरिडीह जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव है. इस बीच जिले के धनवार प्रखंड के जहनाडीह का एक युवक और उसकी की मां कोरोना से संक्रमित मिली. जिसके बाद उस गांव और उसके तीन किलोमीटर के रेडियस में कर्फ्यू लगा दिया गया.सोमवार की शाम को डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा उक्त गांव पहुंचे और फ्लैग मार्च किया. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया गया.


दाल-भात केंद्र के साथ दीदी किचन का किया निरीक्षण

इससे पूर्व डीसी एसपी तिसरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित दाल-भात केंद्र, विशेष दाल-भात केंद्र व दीदी किचन का निरीक्षण किया. यहां पर कर्मियों को निर्देशित किया गया कि सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें. साथ ही प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के द्वारा डोर टू डोर वितरण किए जा रहे खाद्य सामग्री का भी अवलोकन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details