झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों और बुजुर्गों के शामिल होने पर रोक, डीसी ने तैयारियों का लिया जायजा - गिरिडीह में स्वतंत्रता दिवस की सभी तैयारी पूरी

गिरिडीह में 74वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. समारोह के दिन क्षेत्र में विधि-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. शुक्रवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने सभी तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान डीसी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों और बुजुर्गों के शामिल होने पर रोक लगा दी है.

DC reviewed preparations for Independence Day in giridih
डीसी ने तैयारियों का लिया जायजा

By

Published : Aug 14, 2020, 7:26 PM IST

गिरिडीह: 74वें स्वतंत्रता दिवस पर गिरिडीह स्टेडियम में जिले का मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. मुख्य समारोह के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लिया.

कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग पर रहेगा ध्यान

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जवानों के परेड की रिहर्सल देखी. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में ध्वजारोहण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की परिस्थिति को देखते हुए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह और अन्य स्थानों पर आयोजित होने वाले समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निदेश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि कार्यक्रम में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति भाग न लें.

समारोह का लाइव प्रसारण होगा

उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सभी लोग अपने-अपने घरों पर ही ध्वजारोहण करें. इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह का @Dc_Giridih के फेसबुक पेज के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा. जिलेवासी सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्य समारोह का घर बैठे अवलोकन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: सम्मान के लिए पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजीकर्मियों का हंगामा, कोरोना जांच प्रभावित


डीडीसी होंगे मुख्य समारोह के विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभारी

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी की ओर से जानकारी दी गई कि 15 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विधि-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी संबंधित दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कार्यक्रम प्रारंभ होने से एक घंटे पहले समारोह स्थल पर उपस्थिति दर्ज करते हुए कार्यक्रम के समाप्ति तक अपने कार्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे. मुख्य कार्यक्रम के विधि-व्यवस्था प्रभारी के तौर पर डीडीसी शशिभूषण मेहरा की तैनाती की गई है. इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. गिरिडीह एसपी ने यातायात प्रभारी को भी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details