गिरिडीहःजिले केबगोदर मुख्यालय स्थित सीएचसी में बनाए गए कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बुधवार को जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही डीसी ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.
इस संबंध में बगोदर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को बगोदर सीएचसी में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उस दिन हेल्थ वर्करों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.