डुमरी, गिरीडीहः गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को डुमरी नगर भवन में सिलाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र का उद्घाटन किया. विशेष केंद्रीय सहायता मद से जेएसएलपीएस की ओर से संचालित होने वाले इस केंद्र में आजीविका मिशन से जुड़े कुल 90 महिलाओं को तीन पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही प्रशिक्षण के दौरान बनाए गए वस्त्रों के लिए बाजार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें-फादर स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी का हो रहा विरोध, सीएम ने कहा- गलत तरीके से हुई गिरफ्तारी
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त सिन्हा ने कहा कि विशेष केन्द्रीय सहायता का उद्देश्य राज्यों के नक्सल प्रभावित प्रखंडों में सड़क, पुल, विद्यालय, स्वास्थ्य उप केंद्रों सहित सिंचाई के साधनों को दुरुस्त करना और महिलाओं को आजीविका से जोड़ना है. ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आजीविका से जोड़ना इसका एक मुख्य उद्देश्य है. इस कड़ी में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, बकरी पालन सहित अन्य रोजगार को अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है. प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क होगा और कच्चा माल उपलब्ध कराया जाएगा. समारोह को अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.
डीसी ने केंद्र का लिया जायजा
इसके पूर्व जेएसएसपीएस के डीपीएम संजय गुप्ता ने प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं और भविष्य में संचालित होने वाली अन्य योजनाओं की जानकारी दी. इसके पूर्व डीसी ने केंद्र का जायजा लिया. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष राकेश महतो, डुमरी अनुमंडलाधिकारी प्रेमलता मुर्मू, प्रमुख यशोदा देवी, बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, सीओ रविभूषण प्रसाद, बीपीएम राजेश कुमार, बीपीओ राजेश कुमार, कारी बरकत अली, डेगनारायण महतो, कैलाश चौधरी आदि उपस्थित थे.