गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुबह नदी किनारे एक युवक की लाश मिली. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर बगोदर पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः Giridih Crime News: अकेला दूल्हा दर्जनभर शादी! 12वीं बीवी की ले ली जान, 11 पत्नियों को मारपीट कर घर से निकाला
दैनिक मजदूरी का करता था कामःमृतक की पहचान बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बरांय पंचायत अंतर्गत बाराघाट निवासी अनिल यादव के रुप में की गई है. बरांय पंचायत के मुखिया राजेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि अनिल यादव दैनिक मजदूर था. वह मजदूरी करने के लिए रोज बगोदर जाया करता था. बताया जाता है कि रोज की तरह वह सोमवार को भी दैनिक मजदूरी करने के लिए घर से बगोदर के लिए निकला था. रात में जब वह घर नहीं पहुंचा तब परिजनों ने उसकी खोजबीन की, मगर उसका कोई पता नहीं चला.
नदी किनारे मिला शवःमंगलवार को सुबह में उसका शव बगोदर थाना क्षेत्र के कांदूटोला यमुनिया नदी छठ घाट के पास पड़ा मिला. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसकी मौत कैसे हुई है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मुखिया राजेंद्र मंडल ने मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
विधायक ने की जांच की मांगःइधर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह ने भी घटना को दुखद बताया है. उन्होंने मौत के कारणों का उद्भेदन किए जाने की मांग की है. इधर विधायक विनोद कुमार सिंह भी घटना की सूचना मिलने पर बगोदर थाना पहुंचे एवं पुलिस से मामले की जानकारी ली. उन्होंने पुलिस को मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.