झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विहिप सदस्य की साइकिल यात्रा, निधि समर्पण अभियान सफल बनाने की अपील - Ram temple under construction

पश्चिम बंगाल से मिट्टी लेकर अयोध्या के लिए साइकिल यात्रा पर निकले विहिप के तीन सदस्य गिरिडीह के बगोदर पहुंचे. विहिप के तीन कार्यकर्ता बाकुड़ा से चार फरवरी को साइकिल से निकले हैं. बगोदर के विहिप के कार्यकर्ताओं से मिलकर राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान को सफल बनाने की अपील की है.

cycle trip Three vhp members reached Giridih
विहिप के तीन सदस्य बगोदर पहुंचे

By

Published : Feb 7, 2021, 7:43 PM IST

गिरिडीह: पश्चिम बंगाल से मिट्टी लेकर अयोध्या के लिए साइकिल यात्रा पर निकले विहिप के तीन सदस्य रविवार को बगोदर पहुंचे. तीनों के बगोदर पहुंचने पर हरिहरधाम शिव मंदिर परिसर में विहिप की ओर से स्वागत किया गया. साइकिल यात्रा पर विहिप के बांकुड़ा के संघ प्रचारक योद्धा सुबरजीत, शुभाजित घोष और देवाशीष मंडल शामिल है.

इसे भी पढ़ें- साइकिल चलाते दिखे केंद्रीय सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, बबूआन मटका चाय वाले के यहां ली चाय की चुस्की

निधि समर्पण अभियान सफल बनाने की अपील

सभी अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के लिए कलश में मिट्टी भरकर साइकिल पर सवार होकर अयोध्या जा रहे हैं. मौके पर बाकुड़ा के संघ प्रचारक योद्धा सुबरजीत ने कहा कि एक लंबे समय के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. यह पहल सुखद है, इसी को लेकर बंगाल के बाकुड़ा समेत अन्य क्षेत्रों से श्रीराम मंदिर का निर्माण के लिए कलश में मिट्टी ले जाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विहिप के तीन कार्यकर्ता बाकुड़ा से चार फरवरी को साइकिल से निकले हैं. बगोदर के विहिप के कार्यकर्ताओं से मिलकर निधि समर्पण अभियान को सफल बनाने की अपील की है.

इस दौरान उन्होनें बताया कि वो हर दिन एक सौ किमी की दूरी तय कर रहे हैं. स्वागत करने में भारत गुप्ता उर्फ मुन्ना, विवेक भागवत, दीपक मंडल, सोमर साव, उमेश यादव, दिलीप बिंद, पटेल बजरंगी, संदीप गुप्ता, संगु वर्णवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details