झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा की फर्जी फेसबुक आईडी से ठगी की कोशिश, लोगों से सावधान रहने की अपील - फेसबुक पोस्ट गिरिडीह

गिरिडीह में बीजेपी नेता और गांडेय के पूर्व विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा के नाम पर ठगी का प्रयास किया गया है. उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं. शनिवार की रात पूर्व विधायक को इस मामले की जानकारी मिली है. जिसके बाद उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

cyber fraud-with-fake-facebook-id-of former bjp mla jayaprakash verma
बीजेपी के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा की फर्जी फेसबुक आईडी से ठगी की कोशिश, लोगों को सावधान रहने की अपील

By

Published : May 23, 2021, 10:08 AM IST

गिरिडीह:शनिवार रात गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक रहे प्रो. जेपी वर्मा को जानकारी मिली कि उनकी फेसबुक की फर्जी आईडी बनाकर साइबर अपराधी लोगों से पैसों की डिमांड कर रहे हैं. पूर्व विधायक ने इसे लेकर एक पोस्ट भी फेसबुक पर डाला है. अपने पोस्ट में पूर्व विधायक ने कहा है कि 'सावधान किसी ने मेरा फर्जी आईडी बनाई है, फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें और न ही पैसा भेजे'.

पूर्व विधायक ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर लोगों को किया सतर्क

इसे भी पढ़ें-हैकर ने डोमिनोज के ग्राहकों का डेटा किया लीक, कंपनी ने कहा वित्तीय सूचना सुरक्षित

ऐसे कई नामी-गिरामी लोगों को साइबर अपराधी पहले भी चूना लगाते रहे हैं. पिछले दो-तीन सालों से साइबर अपराधी इस तरह की जालसाजी कर रहे हैं.

फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से ठगी का प्रयास

इससे पहले जिले के एक बड़े अधिकारी, एक बीडीओ की भी फर्जी आईडी बनाकर पैसे की मांग की गई थी. वहीं कुछ दिनों पहले भी राज्य के आलाधिकारी के नाम पर भी फेसबुक पर पैसे की उगाही का प्रयास किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details