गिरिडीह:शनिवार रात गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक रहे प्रो. जेपी वर्मा को जानकारी मिली कि उनकी फेसबुक की फर्जी आईडी बनाकर साइबर अपराधी लोगों से पैसों की डिमांड कर रहे हैं. पूर्व विधायक ने इसे लेकर एक पोस्ट भी फेसबुक पर डाला है. अपने पोस्ट में पूर्व विधायक ने कहा है कि 'सावधान किसी ने मेरा फर्जी आईडी बनाई है, फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें और न ही पैसा भेजे'.
बीजेपी के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा की फर्जी फेसबुक आईडी से ठगी की कोशिश, लोगों से सावधान रहने की अपील - फेसबुक पोस्ट गिरिडीह
गिरिडीह में बीजेपी नेता और गांडेय के पूर्व विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा के नाम पर ठगी का प्रयास किया गया है. उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं. शनिवार की रात पूर्व विधायक को इस मामले की जानकारी मिली है. जिसके बाद उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
बीजेपी के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा की फर्जी फेसबुक आईडी से ठगी की कोशिश, लोगों को सावधान रहने की अपील
इसे भी पढ़ें-हैकर ने डोमिनोज के ग्राहकों का डेटा किया लीक, कंपनी ने कहा वित्तीय सूचना सुरक्षित
ऐसे कई नामी-गिरामी लोगों को साइबर अपराधी पहले भी चूना लगाते रहे हैं. पिछले दो-तीन सालों से साइबर अपराधी इस तरह की जालसाजी कर रहे हैं.
इससे पहले जिले के एक बड़े अधिकारी, एक बीडीओ की भी फर्जी आईडी बनाकर पैसे की मांग की गई थी. वहीं कुछ दिनों पहले भी राज्य के आलाधिकारी के नाम पर भी फेसबुक पर पैसे की उगाही का प्रयास किया गया था.