झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साइबर अपराधियों ने दो भाइयों के खाते से उड़ाए 2,68,000, 45 किस्तों में निकाली राशि - गिरिडीह में साइबर क्राइम

गिरिडीह में दो भाइयों के बैंक खाते से 6 महीने से साइबर अपराधी पैसे की अवैध ढंग से निकासी कर रहा था. दोनों भाइयों के खाते से 2 लाख 68 हजार की निकासी 6 महीने के दौरान 45 किस्तों में की गई.

cyber criminal withdraw money in giridih
भुक्तभोगी

By

Published : May 10, 2020, 11:28 AM IST

बगोदर, गिरिडीह: दो भाइयों के बैंक खाते से 6 महीने से साइबर अपराधी पैसे की अवैध ढंग से निकासी कर रहा था. दोनों भाइयों के खाते से 2 लाख 68 हजार की निकासी 6 महीने के दौरान 45 किस्तों में की गई.

जानकारी देते भुक्तभोगी

मामला गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सरिया स्टेशन रोड़ की है. भुक्तभोगी मनीष सोनी और जितेंद्र सोनी को मामले की जानकारी तब हुई जब रुपए निकालने के लिए शनिवार को बैंक गए थे.

पढ़ें-प्रेमी ने की थी महिला की हत्या, दूसरी के साथ शादी तय होने के बाद उठाया खौफनाक कदम

इसकी जानकारी होने पर दोनों भाइयों ने नेशनल क्राइम सेल साइट पर ऑनलाइन शिकायत की. बताया कि लॉकडाउन में जब रुपए की जरूरत पड़ी, तो बैंक से पैसे निकालने गए तब इस मामले की जानकारी मिली. भुक्तभोगियों ने सरिया थाना पुलिस भी आवेदन देकर लिखित शिकायत किया है. बताया कि सरिया एसबीआई शाखा में दोनों का खाता संचालित है. इसमें मनीष सोनी के खाते से एक लाख दस हजार 643 और दूसरा खाता योगेंद्र और मनीष के ज्वाइंट के खाते से एक लाख 57 हजार 9 सौ रुपए की निकासी की गई है.

यह निकासी पेटीएम के माध्यम से की गई है. बताया जाता है कि सितंबर 2019 से लेकर अप्रैल 2020 के बीच दोनों के खाते से रुपए की निकासी की गई है. भुक्तभोगी कपड़ा का व्यवसाय करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details