गिरिडीह: ग्राहक बन कर दो चोरों ने एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो गई, जिससे दुकानदार को चोरी का पता चल पाया. सभ्य व्यक्ति बन दुकान गए चोरों ने मोबाइल दुकान से एक कीमती मोबाइल को चुरा लिया है. घटना शहर के बोडो स्थित के एक मोबाइल दुकान की है. चोरी का पता चलने के बाद दुकानदार ने पचम्बा थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई है.
गिरिडीह: ग्राहक बन चोरों ने फिल्मी स्टाइल में की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई सारी कारस्तानी - गिरिडीह में मोबाइल की चोरी
गिरिडीह जिले में ग्राहक बनकर चोरों ने फिल्मी स्टाइल में मोबाइल दुकान में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं चोरों की सारी कारस्तानी सीसीटीवी में कैद हो गई.
मोबाइल की चोरी
इसे भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का हेमंत सरकार पर हमला, कहा-सरकार फैला रही भ्रष्टाचार की महामारी
थाने में की शिकायत
घटना का पता चलने के बाद दुकान के संचालक कन्हैया अग्रवाल ने पचम्बा थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पचम्बा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है.