गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक बार फिर हथियार की नोक पर अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. तीन की संख्या में बाइक पर सवार अपराधियों ने छोटकी खरगडीहा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से एक लाख अस्सी हजार रुपये की लूट की और फरार हो गए. अपराधियों द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से उनका मोबाइल और बाइक की चाभी भी छीन ली है. घटना बेंगाबाद छोटकी खरगडीहा मुख्य मार्ग पर पेसराटांड़ नदी के समीप की है. घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई है और अपराधियों को घेरने के लिए विभिन्न मार्गों पर पेट्रोलिंग टीम को गश्ती पर निकाला गया है.
गिरिडीह: SBI के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से पौने दो लाख की लूट, हथियार की नोक पर घटना को दिया अंजाम
गिरिडीह में तीन की संख्या में बाइक पर सवार अपराधियों ने छोटकी खरगडीहा स्थित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से एक लाख अस्सी हजार रुपये की लूट की. घटना को अंजाम देकर बाइक सवार फरार हो गए.
ये भी पढ़ें:सीएम को मिली धमकी की हो रही जांच, खास निष्कर्ष पर पहुंचने के बाद दी जाएगी जानकारी: DGP
ओवरटेक कर अपराधियों ने लिया कब्जे में
इस बाबत भुक्तभोगी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि उसने शाम को तकरीबन चार बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बेंगाबाद शाखा से एक लाख अस्सी हजार रुपये निकासी की थी. बाजार का कुछ काम निपटाने के बाद वह अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान लगभग साढ़े पांच बजे नदी के समीप एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने उन्हें रोक लिया. गाड़ी रोकते ही अपराधियों में से दो ने उनकी बाइक की चाभी निकाल ली और मोबाइल छीन कर हथियार की नोंक पर उन्हें कब्जे में ले लिया. इसके बाद अपराधी बाइक की डिक्की से पैसे निकालकर वहां से छोटकी खरगडीहा की तरफ फरार हो गए. बताया कि एक लाख अस्सी हजार रुपये के अलावा बैग में कुछ ग्राहक के पासबुक और जरूरी कागजात भी थे, जिन्हें अपराधी लेकर भाग निकले.
अपराधियों को पकड़ने में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के अलावा प्रखंड प्रमुख रामप्रसाद यादव, उप प्रमुख उपेंद्र कुमार, पंचायत के मुखिया महेंद्र वर्मा समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस टीम अपराधियों की धर पकड़ के लिए लग गयी है. अपराधियों के बाइक पर सवार होकर बेंगाबाद प्रखंड के बदवारा पंचायत के रास्ते बिहार की तरफ भागने की सूचना मिली है. फिलहाल पेट्रोलिंग टीम विभिन्न मार्गों पर गश्ती में लगी हुई है.