झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih News: मथुरासिनी पूजनोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, कलाकारों ने बांधा समा - गिरिडीह में मां मथुरासिनी पूजा की धूम

गिरिडीह में मां मथुरासिनी पूजा की धूम मची है. तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. जगह जगह सांस्कृतिक व भक्ति जागरण भी आयोजित किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 17, 2023, 12:06 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीहः माहुरी समाज की कुलदेवी मां मथुरासिनी का पूजनोत्सव मनाया जा रहा है. इस तीन दिवसीय उत्सव के दौरान जिले के विभिन्न इलाके में सांस्कृतिक और भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महेशलुंडी में भी भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यहां पश्चिम बंगाल से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. झांकी निकाली गई. रातभर कार्यक्रम चलता रहा. कलाकारों की प्रस्तुति देख वहां मौजूद दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए.

ये भी पढ़ेंः Maa Mathurasini Puja: तीन दिवसीय मां मथुरासिनी पूजा की धूम, उत्साहित हैं भक्त

इससे पहले कार्यक्रम का उदघाटन महेशलुंडी के मुखिया शिवनाथ साव और समाज के प्रमुख लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान मुखिया ने लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर महेशलुंडी के उप मुखिया रमेश कंधवे के अलावा संजय भदानी, बिरजू राम, प्रमोद भदानी, विनय कंधवे, विकास सेठ, नीरज कंधवे, विक्की कुमार, नीतीश कुमार, प्रेम कंधवे, शुभम भदानी, सुनील अर्चना कंधवे, राखी भदानी, रजनी भदानी समेत कई लोग मौजूद थे. इस कार्यक्रम का मंच संचालन सुधीर कंधवे ने किया.

आज होगा विसर्जनःयहां बता दें कि बुधवार को महेशलुंडी, भंडारीडीह स्थित माहुरी छात्रावास, गांडेय, बेंगाबाद, सरिया समेत कई इलाके में मां मथुरासिनी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू की गई थी. इस दौरान हवन, आरती, प्रसाद वितरण किया गया. गुरुवार की शाम से देर रात तक जगह जगह कार्यक्रम आयोजित हुआ. शुक्रवार को मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. इस तीन दिवसीय पूजनोत्सव के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखा गया. बड़े, बुजुर्ग, महिला, बच्चे सभी उत्साहित दिखे.

बता दें कि मां मथुरासिनी माहुरी समाज की कुलदेवी हैं. गिरिडीह के विभिन्न प्रखंडों में उनका वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है. जगह-जगह पूजनोत्सव का आयोजन किया गया है. लोग मां की भक्ति में लीन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details