गिरिडीह में गणेशोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गिरिडीह:बगोदर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित पांच दिवसीय वार्षिक गणपति पूजोनत्सव की धूम मची हुई है. ट्रेनिंग कॉलेज के मैदान में पूजा पंडाल बनाकर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर उनकी आराधना की जा रही है. पूजा पंडाल में भगवान गणेश के दर्शन और पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. शाम होते ही मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उनके द्वारा उठाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:Giridih News: गिरिडीह में गणपति पूजनोत्सव की धूम, भक्ति के साथ-साथ मस्ती कर रहे श्रद्धालु
मेला में मीना बाजार से खरीदारी और तरह-तरह के झूले का आनंद श्रद्धालुओं के द्वारा उठाया जा रहा है. फिर रात होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बनाए गए मंच पंडाल में उमड़ पड़ती है. जहां स्थानीय बच्चों के बीच डांस प्रतियोगिता का आयोजन होता है. यहां बच्चे और बच्चियों के अंदर छुपी हुई टैलेंट उनके अभिभावकों और श्रद्धालुओं को देखने को मिलता है. जिसमें बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक गानों पर डांस की शानदार प्रस्तुति की जा जाती है. जिसे देखकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोग आनंदित होते हैं और बच्चों की तारीफ करते हैं.
बुधवार रात्रि को हुए इस कार्यक्रम में जूनियर वर्ग के डांस प्रतियोगिता में अनन्या कुमारी ने राधे का श्याम आ गया, विनायक ग्रुप के द्वारा मराठी ड्रेस में श्री गणेशा और परफेक्ट ग्रुप के द्वारा रीमिक्स सॉन्ग पर डांस की शानदार प्रस्तुति की गई. इसी दौरान अनिका सहानी के द्वारा गणेश वंदना, अनिरूद्ध कुमार के द्वारा बम बम भोले, रूबी कुमारी के द्वारा चुड़ी जो खनके, माया कुमारी के द्वारा जुगनू, जुगनू, अंश कुमार के द्वारा रीमिक्स सांग, तेजस्वी के द्वारा याद बहुत आती है, आयुष कुमार के द्वारा पोदीना आदि गाने पर शानदार प्रस्तुति की गई.