गिरिडीह: सीआरपीएफ 154 बटालियन के एक जवान ने अपने ही हथियार से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना गुरुवार के दिन की है. शाम को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. मृतक का नाम रतन दास बताया जा रहा है जो असम का रहनेवाला था.
ये भी पढ़ें-लातेहार में सीआरपीएफ के जवान ने की आत्महत्या, बिहार का था रहने वाला
ड्यूटी के दौरान अत्महत्या
बताया जाता है कि गुरुवार को रतन की ड्यूटी मधुबन स्थित कल्याण निकेतन सीआरपीएफ कैम्प के अंदर ही थी. जिस तरफ जवान को तैनात किया गया था उधर से ही अचानक गोली चलने की आवाज आई. आवाज सुनाई देते ही कैम्प में मौजूद सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान दौड़ पड़े. वहां पहुंचने पर देखा कि रतन ने खुद के ही हथियार से आत्महत्या कर ली है. इस दृश्य को देखकर अधिकारी और जवान सकते में रह गए. मामले की जानकारी सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ जिला पुलिस कप्तान अमित रेणू को दी गयी.
ये भी पढ़ें-लातेहार: सीआरपीएफ के जवान ने खुद को मारी गोली, मौत
एसपी ने ली जानकारी
घटना की सूचना पर एसपी अमित रेणू के साथ डुमरी एसडीपीओ और मधुबन पुलिस भी मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा किया गया और शाम को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. अभी इस मामले पर सीआरपीएफ के अधिकारियों ने पूरी जानकारी नहीं दी है. यह भी पता नहीं चल सका है कि जवान ने आत्महत्या क्यों की है. इधर कहा जा रहा कि जवान के परिवार वालों को भी घटना की सूचना दे दी गई है.
जवान करते रहे हैं आत्महत्या
काम के साथ साथ पारिवारिक तनाव में जवानों द्वारा आत्महत्या करने की घटना पहले भी सामने आती रही है. इससे पहले भी गिरिडीह पुलिस के जवान ने पुलिस लाइन में आत्महत्या की थी. वहीं नगर थाना के एक एएसआई ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दी थी. कुछ वर्ष पूर्व भी गिरिडीह पुलिस के एक जवान में खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी. हालांकि गुरुवार की घटना के पीछे का कारण अभी तक साफ नहीं हो सका है.