झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीआरपीएफ ने बांटी राहत सामग्री, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बताए गए फायदे

कोरोना महामारी के दौरान सीआरपीएफ भी अपनी ड्यूटी के अलावा सामाजिक दायित्व का भी निर्वाहन कर रहे हैं. गिरिडीह- बिहार की सीमा पर सीआरपीएफ ने राहत सामग्री का वितरण किया है.

By

Published : Apr 29, 2020, 1:18 PM IST

CRPF distributed grains among the people in giridih
सीआरपीएफ ने बांटी राहत सामग्री

गिरिडीह: सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज के निर्देश पर गिरिडीह-बिहार के सीमावर्ती इलाके में सीआरपीएफ जवानों ने राहत सामग्री बांटा गया.

सीआरपीएफ ने बांटी राहत सामग्री

सीआरपीएफ निरीक्षक एसडी पांडेय के नेतृत्व लेवा बनवरिया, दलदलिया, सकसकिया और तिसरों के गरीब असहाय परिवार के बीच आटा, चावल, दाल, चना, नमक, गमछा, सेनेटाइजर, मास्क, साबुन इत्यादि का वितरण किया गया, साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक किया गया. वहीं, लोगों को बताया गया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.

ये भी पढ़ें- रांची में कोरोना संक्रमण को लेकर DC, एसएसपी ने बताई योजनाएं, कहा- डरना नहीं है, सुरक्षा है समाधान

वहीं, सामाजिक दूरी पर भी विस्तृत से जानकारी दी गयी. इस मौके पर मनसाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनासियास हेम्ब्रोम, उप मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार बर्णवाल, सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, रामकुमार सिंह, मनसाडीह ओपी प्रभारी कौशल मुंडा समेत कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details