गिरिडीह: सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज के निर्देश पर गिरिडीह-बिहार के सीमावर्ती इलाके में सीआरपीएफ जवानों ने राहत सामग्री बांटा गया.
सीआरपीएफ निरीक्षक एसडी पांडेय के नेतृत्व लेवा बनवरिया, दलदलिया, सकसकिया और तिसरों के गरीब असहाय परिवार के बीच आटा, चावल, दाल, चना, नमक, गमछा, सेनेटाइजर, मास्क, साबुन इत्यादि का वितरण किया गया, साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक किया गया. वहीं, लोगों को बताया गया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.