झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में CRPF हवलदार का निधन, UP का रहने वाला था जवान - गिरिडीह में यूपी के रहने वाले सीआरपीएफ की मौत

गिरिडीह में पदस्थापित एक सीआरपीएफ जवान का निधन हो गया. जवान उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहनेवाला था. निधन के बाद अशोक के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के पूर्व अशोक के शव का कोविड जांच भी किया गया. हालांकि, कोविड जांच में रिपोर्ट निगेटिव पाई गई.

CRPF Constable dies due to deteriorating health in Giridih, गिरिडीह में तबीयत बिगड़ने से CRPF हवलदार की मौत
श्रद्धांजलि देते जवान

By

Published : Sep 28, 2020, 4:03 AM IST

गिरिडीहः सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के हवलदार अशोक कुमार का इलाज के दौरान रविवार को गिरिडीह सदर अस्पताल में निधन हो गया. अशोक जिले के तिसरी में पदस्थापित थे. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए तिसरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां उनका निधन हो गया.

और पढ़ें- लालू यादव को लेकर बीजेपी ने साधा राज्य सरकार पर निशाना, कहा- जेल मैनुअल की उड़ाई जा रही है धज्जियां

कोविड जांच के बाद किया गया पोस्टमार्टम

जवान अशोक कुमार उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के नागलानारायणी गांव के रहने वाले थे. निधन के बाद अशोक के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के पूर्व अशोक के शव का कोविड जांच भी किया गया. हालांकि, कोविड जांच में रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. शव के पोस्टमार्टम के दौरान सीआरपीएफ के कई अधिकारी और जवान सदर अस्पताल में मौजूद रहे. पोस्टमार्टम के बाद शव को सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के कैंप में लाया गया. जहां सीआरपीएफ अधिकारियों और जवानों ने अंतिम सलामी और श्रद्धांजलि दी. इसके बाद अशोक के पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ की ओर से उनके पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नागलानारायणी गांव भेज दिया गया. श्रद्धांजलि देने वालों में द्वितीय कमान अधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता और तिलक राज, उप कमांडेंट नवीन कुमार विश्वकर्मा समेत अन्य शामिल थे. सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि हवलदार अशोक काफी बहादुर थे. वे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पूर्व में घायल भी हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details