झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व मुखिया मुंशी महतो की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब, विधायक ने प्रतिमा का अनावरण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित की - Death Anniversary of Former Mukhiya Munshi Mahto

बेंगाबाद की पुररी पंचायत के पूर्व मुखिया मुंशी महतो की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा (Tribute Meeting for Former Mukhiya Munshi Mahto) का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर उनकी प्रतिमा का अनावरण भी किया गया.

Paying Tribute
Paying Tribute

By

Published : Nov 29, 2022, 3:31 PM IST

गांडेय, गिरीडीहः जिले के बेंगाबाद प्रखंड की पुररी पंचायत (वर्तमान में भलकुद्दर पंचायत) के पूर्व मुखिया मुंशी महतो की पहली पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर उनके पैतृक गांव पुररी में एक श्रद्धांजलि सभा (Tribute Meeting for Former Mukhiya Munshi Mahto) आयोजित कर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया. कार्यक्रम में गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को दी गई श्रद्धांजलि, जानिए पूर्व मंत्री रीता वर्मा ने क्यों जताई नाराजगी

मुंशी महतो अमर रहे के नारे लगाते रहेः मौके पर मौजूद अतिथियों ने दिवंगत मुखिया की पत्नी कलावती देवी के साथ मिल कर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया (Unveiled the Statue of Former Mukhiya) और बारी-बारी से श्रद्धा-सुमन अर्पित की. इस दौरान क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ अपने चहेते मुखिया को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़ी. इस दौरान मौजूद लोग मुंशी महतो अमर रहे के नारे लगाते रहे.

न्यायप्रिय और सामाजिक सौहार्द की मिसाल थे दिवंगत मुखियाः श्रद्धांजलि सभा (Tribute Meeting In Purari Panchayat) में पहुंचे अतिथियों ने कहा कि मुंशी महतो एक सच्चे जननायक थे. वे पूरे इलाके में अपनी न्यायप्रियता के लिए जाने जाते थे. उनके व्यक्तित्व और सच्चाई की चर्चा सिर्फ बेंगाबाद प्रखंड ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में होती है. बिना किसी डर के न्याय करना उनकी पहचान थी. अतिथियों ने कहा कि मुंशी महतो समाज के लिए एकता की मिसाल थे. सामाजिक सौहार्द और भाईचारे के साथ शांति स्थापित करने के लिए उन्होंने अपना बहुमूल्य योगदान दिया था. जब-जब लोग उनकी प्रतिमा को देखेंगे, तब-तब उनके सामाजिक कार्यों को याद करेंगे.

दिवंगत मुखिया के आदर्शों को अपनाना सच्ची श्रद्धांजलिः इस मौके पर विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि मुंशी महतो दलगत भावना से ऊपर उठकर काम करते थे. जाति, धर्म से परे हटकर उन्होंने जनता की सेवा की है. दिवंगत मुखिया पूरे क्षेत्र के लिए अभिभावक स्वरूप थे. उनके प्रति समाज के लोगों का अपार विश्वास था. विधायक ने कहा कि उनके बताए रास्ते पर ही चलना मुंशी महतो के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुंशी महतो के नाम से सड़क का नामाकरण का जो प्रस्ताव आया है उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे.

पिता ने दी जनसेवा की सीखःवहीं दिवंगत मुखिया के पुत्र बेंगाबाद के निवर्तमान प्रमुख रामप्रसाद यादव ने जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उनके पिता के प्रति जो जनता का प्यार है, वह उसके कर्जदार हैं. उनकी पुण्यतिथि (Death Anniversary of Former Mukhiya Munshi Mahto) में उमड़ी भीड़ से एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. उन्होंने कहा कि जनता के हर सुख-दुख में हमेशा साथ रहूंगा. पिता जी से ही उन्हें जनता की सेवा करने की सीख मिली है.

सैकड़ों लोग थे उपथितः श्रद्धांजलि सभा में जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, बेंगाबाद की उप प्रमुख शबा अंजुम, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव, जिप सदस्य प्रमिला देवी, निवर्तमान प्रमुख रामप्रसाद यादव, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, शोभा यादव, मुखिया मो शमीम, बेंगाबाद की पंचायत समिति सदस्य नीतू कुमारी, आरती देवी, मो जैनुल अंसारी, विजय सिंह, नुनुराम किस्कू, शिवपूजन राम, रंजीत मरांडी, अर्जुन प्रसाद वर्मा, खुर्शीद अनवर हादी, मो मुर्शिद, प्रवीण राम, मुर्शिद आलम, मो मिनसार, सुधाकर यादव सहित सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर मुंशी महतो को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details