झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih Crime News: पतंजलि का प्रचारक बनकर घर में दाखिल हुए उच्चके, जेवरात की सफाई के बहाने सोना पर कर दिया हाथ साफ - झारखंड खबर

गिरिडीह में जेवरात की सफाई के नाम पर ठगी हो रही है. संगठित गिरोह इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा है. एक के बाद एक घटना घट रही है लेकिन अपराधी पकड़े नहीं जा रहे हैं.

jewelry fraud in Giridih
Fraud in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2023, 8:31 AM IST

गिरिडीह: नगर थाना इलाके व पचम्बा थाना क्षेत्र में जेवरात की सफाई के नाम पर लाखों के सोना पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया है. इन दोनों क्षेत्र से लगभग चार लाख मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ किया गया है. दोनों घटना में एक ही गिरोह का हाथ है. एक शातिर तो दोनों स्थानों पर मौजद रहा है.

ये भी पढ़ें-तुम्हारे घर में संकट आने वाला है, कहकर अपराधियों ने महिला से ठग लिए सोने के कंगन

दिवंगत अधिवक्ता की पत्नी को ठगा:पहली घटना नगर थाना इलाके के बक्शीडीह रोड की है. यहां उच्च विद्यालय के पीछे दिवंगत अधिवक्ता अशोक सहाय की पत्नी मंजू सहाय रहती है. मंजू सहाय बुधवार की दोपहर घर पर अकेली थी. इस दौरान दो युवक पहुंचे. खुद को पतंजलि का प्रचारक बताया और बात करते-करते घर के अंदर आ गए. अपनी बातों से उसे प्रभावित किया और कहने लगे कि वे लोग सोना-चांदी की सफाई भी करते हैं.

मंजू दोनों की बातों में आ गई. इसके बाद सोना का चेन, लॉकेट, दो अंगूठी समेत लगभग 2.5 लाख मूल्य के जेवरात दे दिया. दोनों ने जेवरात को प्लास्टिक के अंदर डाल दिया. फिर कहा कि दो घंटे के बाद प्लास्टिक खोलियेगा जेवर साफ हो चुका होगा. इतना कहकर दोनों युवक घर से बाहर निकल गए. इसके बाद उसने प्लास्टिक खोला तो देखा कि उसमें सिर्फ पावडर है. इस मामले की शिकायत मंजू सहाय ने नगर थाना में भी की है. दूसरी तरफ पचम्बा थाना इलाके के अलकापूरी से भी इसी तरह का मामला सामने आया है. हालांकि यहां की महिला ने थाना में शिकायत नहीं की है.

इधर लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना आये दिन शहर में घट रही है. इसकी शिकायत भी पुलिस से की जाती है. शिकायत के बाद पुलिस उल्टा पीड़ित को ही लापरवाह कहते हुए मामले को ठंडा बस्ते में डाल दे रही है. मंजू सहाय का कहना है कि उन्होंने शिकायत कर दी है अब पुलिस अपराधी को खोजे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details