झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: हथियार के बल पर पेट्रोल पंप लूटने की कोशिश, पुलिस की तत्परता से भागे अपराधी

गिरिडीह के बिरनी थाना अंतर्गत भरकट्ठा पेट्रोल पंप को अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया. मंगलवार की देर रात अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर पेट्रोल पंप कर्मियों को बंधक बना लूटने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की तत्परता से अपराधी अपने मंसूबे में असफल रहे.

भरकट्ठा पेट्रोल पंप

By

Published : Oct 1, 2019, 11:46 PM IST

गिरिडीह: जिले के बिरनी थाना अंतर्गत भरकट्ठा पेट्रोल पंप से अपराधियों ने लूट का असफल प्रयास किया. मंगलवार देर रात अपराधियों ने पेट्रोल पंप में लूट के दौरान हवाई फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस की तत्परता से अपराधी अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो पाए.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट की स्कार्पियो और बाइक से भरकट्ठा पेट्रोल पंप पर कुछ अपराधी हथियार के साथ आ धमके और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पेट्रोल पंप में आए अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मियों को अपने कब्जे में लेकर लूटने का प्रयास किया. इसी दौरान फायरिंग की आवाज सुनकर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए गश्त लगा रही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और अपराधी लूट में असफल हो गए.

ये भी पढ़ें:- बापू के जन्मदिन के अवसर पर आजाद हो सकते हैं 13 कैदी, खुली हवा में लेंगे सांस

अपराध नियंत्रण के लिए गश्त लगा रहे पुलिस निरीक्षक रामनारायण चौधरी दल-बल के साथ सीधे पंप की तरफ आ पहुंचे. अचानक पुलिस को आते देख अपराधी भाग निकले. हलांकि अपराधियों को भागता देख पुलिस ने उनका पीछा भी किया. बताया जाता है कि पेट्रोल पंप को लूटने आए अपराधियों ने कोवाड की तरफ भाग निकले. इस दौरान पीछा कर रहे पुलिस टीम ने रास्ते में आने वाली मुफस्सिल थाना, जमुआ थाना और बिरनी पुलिस को भी सूचना दी गई है. पुलिस के समय रहते पहुंचने से अपराधी अपने लूट के मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए. वहीं, पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details