झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Firing in Giridih: गिरिडीह में एक्स आर्मी मैन को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में धनबाद रेफर - गिरिडीह में एक्स आर्मी मैन को मारी गोली

गिरिडीह में गोलीबारी की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि जेल में काम करने वाले एक्स आर्मी मैन को अपराधियों ने गोली मार दी है. गंभीर हालत में उसे धनबाद रेफर किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 21, 2023, 9:27 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 10:57 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीहः जिले के अजीडीह और मोहनपुर के बीच गोलीबारी की घटना हुई है. यहां पर एक एक्स आर्मी मैन को अपराधियों द्वारा गोली मारी गई है. जिसे गोली मारी गई है उसका नाम शशि भूषण सिंह बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बताया जाता है कि मंगलवार की शाम जेल से निकलकर शशिभूषण सब्जी लेने जा रहा था. वह अपनी गाड़ी से उतर कर पैदल ही जा रहा था. इस बीच चार लड़कों ने शशि भूषण को घेर लिया और उसकी कमर से पिस्टल निकाल लिया और लेकर भागने लगा. भागने के क्रम में शशिभूषण भी उनके पीछे भागने लगा. इसी दौरान उन लड़कों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग शशि के हथियार से की गई. दो गोली शशि के पेट में तो दो गोली उसकी जांघ में लगी.

सूचना पर जेल के अन्य गार्ड के साथ मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले जाया गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया.

घटना कि सूचना पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम व नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी पहुंचे. घायल की स्थिति की जानकारी लेने के बाद घटनास्थल की तरफ निकल गए. जिन लड़कों ने फायरिंग की है उसकी खोज शुरू की गई है. आसपास के सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाला जाने लगा. वहीं आसपास के सभी थाना को भी अलर्ट किया गया है. इस मामले पर अभी पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है. दूसरी तरफ शाम को हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत देखा जा रहा है.

Last Updated : Feb 21, 2023, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details