गिरिडीह: जिले के नयनपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में मंगलवार को अपराधियों ने खूब तांडव मचाया. बिहार से सटे थानसिंगडीह में अपराधियों ने राहगीरों को निशाना बनाते हुए तीन बाइक समेत हजारों रुपए की लूट कर ली. इस कांड में शामिल एक अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आया है.
बिहार के सीमा से सटे गिरिडीह जिले के लोकाय-नयनपुर थाना इलाके में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. अपराधियों ने थानसिंगडीह के समीप राहगीरों और बिजली विस्तारीकरण के काम में जुटे ठेकेदार और मजदूरों से लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने तीन बाइक समेत हजारों रुपये की लूट की. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग भी की, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया.