झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के सीमावर्ती इलाके में बाइक समेत हजारों की लूट, अपराधियों की खोजबीन में जुटी पुलिस - गिरिडीह के सीमावर्ती इलाके में लूटपाट

झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके में मंगलवार को अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. गिरिडीह के लोकाय-नयनपुर थाना इलाके में अपराधियों ने राहगीरों को निशाना बनाते हुए तीन बाइक और हजारों रुपए की लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों के गोली से एक राहगीर घायल भी हो गया.

Criminals looted in Giridih
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 28, 2020, 11:51 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 6:09 AM IST

गिरिडीह: जिले के नयनपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में मंगलवार को अपराधियों ने खूब तांडव मचाया. बिहार से सटे थानसिंगडीह में अपराधियों ने राहगीरों को निशाना बनाते हुए तीन बाइक समेत हजारों रुपए की लूट कर ली. इस कांड में शामिल एक अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आया है.

बिहार के सीमा से सटे गिरिडीह जिले के लोकाय-नयनपुर थाना इलाके में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. अपराधियों ने थानसिंगडीह के समीप राहगीरों और बिजली विस्तारीकरण के काम में जुटे ठेकेदार और मजदूरों से लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने तीन बाइक समेत हजारों रुपये की लूट की. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग भी की, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें- सरायकेला विधायक चंपई सोरेन दूसरी बार बनेंगे मंत्री, जानिए कैसा है इनका राजनीतिक करियर

अपराधियों को पकड़ने जंगल में घुसी पुलिस

इधर, लूटपाट की सूचना के बाद लोकाय-नयनपुर थाना इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और जंगल में छापेमारी की. इस क्रम में एक अपराधी को पुलिस पकड़ने में सफल रही. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर सीमावर्ती इलाके के जंगल में पुलिस छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार पुलिस पूरे गैंग को डिटेक्ट कर ली है और लूटे गए बाइक का भी पता लगा लिया है.

Last Updated : Jan 29, 2020, 6:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details