गिरिडीहःजिले से आए दिन लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला जिले से सटे बनखंजो-बोडो पहाड़ी पूल के पास का है, जहां अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति से मारपीट कर उसकी बाइक लूट ली. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
अपराधियों ने लूटी बाइक
शहर से सटे बनखंजो, बोडो पहाड़ी रेलवे पूल के पास बाइक लूट की घटना घटी है. एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पटेल नगर निवासी अजय कुमार महतो की बाइक को लूटा है. इसे लेकर अजय ने पुलिस से शिकायत की है. जानकारी के मुताबिक, रविवार रात अजय शहर के ससांग बेड़ा से वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान बोडो पहाड़ी रेलवे पूल के बाइक सवार तीन लोगों ने ओवरटेक करके उसे रोका और मारपीट करनी शुरू कर दी. जब वह किसी तरह अपराधियों के कब्जे से खुद को छुड़ाकर भागने लगा तो अपराधी उसकी बाइक लेकर भाग गए.