गिरिडीह:जिला के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड झरी पुल के निकट पेट्रोल पंप में फायरिंग की घटना हुई. अज्ञात अपराधी सोमवार को देर रात लूट की नीयत से पेट्रोल पंंप पहुंचे थे. अपने इरादे में सफल नहीं हो पाने पर उन्होंने पेट्रोल पंप में फायरिंग की और फरार हो गए. हालांकि इस घटना में जान माल का किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन घटना के बाद से पेट्रोल पंप के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है.
लूट में नाकाम रहे अपराधियों ने की पेट्रोल पंप में फायरिंग, कर्मचारियों में दहशत - Jharkhand crime news in Hindi
गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी लूट के इरादे से पेट्रोल पंप पहुंचे और फायरिंग कर फरार हो गए. जिसके बाद से पेट्रोल पंप कर्मचारी डरे हुए हैं. हालांकि इसमें किसी तरह के जान माल के हानि की सूचना नहीं है.
इसे भी पढ़ें:बोकारो में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दिनदहाड़े फायरिंग
सूचना मिलते ही एसडीपीओ नौशाद आलम ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. पेट्रोल पंप संचालक छोटेलाल यादव ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वैसे वे इलाके से बाहर हैं लेकिन पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारियों ने फायरिंग होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी लूट की नीयत से पहुंचे थे. तभी कैश काउंटर में बैठे दिनेश यादव और राजेश यादव ने इसका विरोध किया, जिसके बाद अपराधी फायरिंग कर फरार हो गए. उन्होंने मामले की जांच और अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है.