झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हथियार के बल पर अपराधियों ने घर पर बोला धावा, जेवरात समेत नगदी लेकर फरार - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह के गांडेय में अपराधियों ने एक घर में लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया है. चार की संख्या में आए अपराधी घर के सदस्यों को कब्जे में लेकर नगदी और गहने लेकर फरार हो गए.

Robbery at home in Giridih
थाना

By

Published : Jun 24, 2023, 10:30 PM IST

गांडेय, गिरीडीह:तिलक समारोह में गए एक व्यक्ति के घर पर धावा बोल कर अपराधियों ने लूट पाट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने घर में सो रहे मां बेटा को हथियार की नोक पर कब्जे में लिया और घटना को अंजाम दे कर फरार हो गए. घटना जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुआडीह पंचायत के बिशनपुर निवासी भोला मंडल के घर की है. पीड़ित परिवार ने शनिवार को थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बताया गया कि अपराधी घर में रखे 70 हजार नगद और लगभग एक लाख मूल्य का जेवरात लूट कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में दुकानदार से सात लाख की लूट, सोने- चांदी से भरा बैग ले उड़े बदमाश

दिए गए आवेदन में पीड़ित परिवार ने जिक्र किया है कि भोला मंडल अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ अपनी भतीजी के तिलक समारोह में भाग लेने देवघर जिला गए हुए थे. घर पर भोला मंडल का पुत्र शिवचरण मंडल और उसकी मां थी. शिवचरण मंडल घर के बरामदे में सोया था और उसकी मां अंदर कमरे में सोई हुई थी. रात के करीब 12.30 बजे चार की संख्या में नकाबपोश अपराधी बाउंड्रीवाल को तोड़कर अंदर आये और बाहर बरामदे में सो रहे युवक को रिवाल्वर की नोक पर अपने कब्जे में लेकर हाथ बांध दिया. अपराधियों ने युवक को दरवाजा खुलवाने के लिए कहा. इनकार करने पर युवक के साथ मारपीट की और उसे कब्जे में लेकर जबरन घर का दरवाजा खुलवाया.

दरवाजा खुलते ही अपराधी युवक की मां को भी हथियार का भय दिखा कर कब्जे में लेकर दो घर के अंदर गए और लूट पाट कर बाहर निकले. जिसके बाद दोनों मां बेटा को घर के अंदर बंद कर मौके पर से फरार हो गए. पीड़ित परिवार ने बताया कि अपराधकर्मियों ने घर में रखे बक्से को तोड़ कर उसमें रखे 70 हजार नगदी के अलावा एक सोना का चेन, एक चांदी का हंसुली और एक जोड़ा चांदी का कंगन समेत नए कपड़े लेकर फरार हो गए.

अपराधियों के भागने के बाद दोनों मां बेटा कमरे से बाहर निकले और हल्ला कर लोगों को मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही अन्य लोग मौके पर इकट्ठा हुए और घटना की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शशि सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी लेकर जांच पड़ताल में जुट गए. पीड़ित शिवचरण मंडल ने बताया कि अपराधियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई है, जिसमें उसके शरीर के कई हिस्सों पर चोट पहुंची है. वहीं पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details