झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: पुलिस को मिली कामयाबी, लूट और फायरिंग में शामिल अपराधी गिरफ्तार - giridih police

बीते 27 जनवरी को गिरिडीह-बिहार की सीमावर्ती इलाके में लूटपाट और फायरिंग में हुई थी, जिसके आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गिरिडीह में आरोपी गिरफ्तार
giridih loot case

By

Published : Mar 15, 2020, 1:59 PM IST

गिरिडीह: जिले की लोकाय नयनपुर थाना पुलिस ने सड़क लूट को अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी बिहार के नवादा का रहनेवाला है.

देखें पूरी खबर

आरोपी गिरफ्तार

बीते 27 जनवरी को गिरिडीह-बिहार की सीमावर्ती इलाके में हुए लूटपाट और फायरिंग मामले में पवन कुमार नाम के आरोपी को लोकाय नयनपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी बिहार के नवादा जिले के कौवाकोल थाना इलाके के दरवान गांव का रहने वाला है. उसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर प्रशासन, सदर अस्पताल में बना आइसोलेशन वार्ड

लूट का सामान बेचने पर मिलता था कमीशन

मामले में एएसआई सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उक्त युवक ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उन्होंने बताया कि लूट के बाद आरोपी उस सामान को बेचा करता था. इसके लिए गिरोह के सदस्य इसे अलग से कमीशन देते थे. इस घटना में अब तक दो अपराधी पकड़े जा चुके हैं. अन्य अपराधियों की तलाश जारी है.

क्या है मामला

बता दें कि 27 जनवरी की देर शाम को नोनफोड़वा नदी के पास चार पहिया वाहन से आए आधा दर्जन अपराधियों ने लूटपाट की थी. इस दौरान एक राहगीर को गोली भी मारी गयी थी. घटना में विमलेश साव नाम के राहगीर को गोली लगी थी और वह घायल हो गया था. इस लेकर लोकाय नयनपुर थाना में कांड संख्या 01/2020 का मामला दर्ज किया गया था. मामले में एक अपराधी को शुरू में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details