गिरिडीहः चोरी समेत कई तरह की घटना के आरोपी की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है(Criminal beaten to death in Giridih ). घटना मुफस्सिल थाना इलाके के सादी गवारों की है. मृतक इसी थाना इलाके के सिमरिया निवासी विनोद चौधरी था. घटना की सूचना पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम दलबल के साथ पहुंचे और शव को जब्त किया.
Mob Lynching in Giridih: अपराधी की पीट-पीट कर हत्या, चोरी करने के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने की पिटाई
गिरिडीह में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई(Criminal beaten to death in Giridih ). जिस शख्स की हत्या हुई है वह आपराधिक प्रवृति का था. वह चोरी समेत कई अन्य आपराधिक मामलों में आरोपी था. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःMurder in Gumla: गर्भवती महिला समेत 2 साल की बेटी की हत्या, पति पर कत्ल का आरोप
ऐसे हुई घटनाःमिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर की रात को आदिवासी बाहुल्य सादी गंवारों के लोग सोए हुए थे. इसी दौरान बीरालाल टुडू नामक व्यक्ति के घर के उस कमरे में विनोद घुस गया जिसमें बकरियां और गाय थी. विनोद बकरियों को खोल रहा था तभी मवेशी चिल्लाने लगे. मवेशियों की आवाज सुनकर घरवाले जग गए और शोर मचाने लगे. बीरालाल जिस कमरे में सोया था उससे बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन बाहर से कमरा बंद था. वह अंदर से कमरे के दरवाजे को उखाड़ कर हाथ में तीर धनुष लेकर बाहर निकला. बकौल घरवाले इस दौरान विनोद ने हमला कर दिया. इस हमले में बीरालाल चोटिल हो गया. इस बीच गांव वाले जुट गए और भाग रहे विनोद को घेर लिया.
घेरने के बाद ही विनोद की पिटाई शुरू कर दी गई. इस पिटाई से विनोद बुरी तरह घायल हो गया और थोड़ी देर में उसने दम तोड़ दिया. दूसरी तरफ सुबह में घटना की सूचना पूरे इलाके में फैल गई. सूचना पर जिला परिषद सदस्य प्रवीण मुर्मू, मुखिया फूलचंद बास्के, उप मुखिया संजय यादव के साथ प्रकाश सिंह भी पहुंचे. सभी ने गांववालों से बात की. प्रवीण ने कहा कि यह घटना आत्मरक्षा में घटी है. उन्होंने कहा कि चूंकि विनोद पहले से दागी था और इस इलाके में चोरी की घटना लगातार घट रही थी. रात में भी चोरी करने के लिए ही विनोद आया था. इस बीच गांव वाले जग गए. इस दौरान विनोद ने घर के मालिक पर हमला कर दिया और लोग गुस्से में आ गए और इस तरह की दुखद घटना घट गई.