बगोदर, गिरिडीह: अर्धविक्षिप्त युवक ने आत्म हत्या कर ली है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. घटना बुधवार दोपहर की है. मृतक का नाम बसंत कुमार है और वह बगोदर के अलगडीहा का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें-बिंदी लगाकर स्कूल पहुंचने पर टीचर ने जड़ा थप्पड़, आहत छात्रा ने दी जान
पेड़ पर लटका मिला शव: घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह नदी के पार तिरला हरिजन टोला के निकट एक महुआ के पेड़ पर उसका शव मिला. स्थानीय लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तब पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार पहुंचे और शव को जब्त कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि वह मानसिक रुप से बीमार था. पिछले दो सालों से उसका इलाज चल रहा था. इसी बीच उसने आत्महत्या कर ली है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने पांच मिनट के अंदर ही उसने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के लिए उसने फेंके हुए गमछा का उपयोग किया. प्रत्यक्षदर्शी कुछ समझ पाते तबतक वह आत्महत्या कर चुका था.
पिता के प्रताड़ना से अर्धविक्षिप्त हुआ: इधर, उसके भाई ने बताया कि मां-बाप के द्वारा प्रताड़ित किए जाने से वह अर्धविक्षिप्त हो गया था. समय पर उसका समुचित इलाज भी नहीं किया जा रहा था. बताया कि उसके पिता ने दो शादी की हैं. पहली पत्नी से हम दोनों हैं. मेरी मां की मृत्यु होने पर पिता ने दूसरी शादी की थी. मृतक के भाई ने कहा कि बचपन से भी उसके भाई को माता और पिता मिलकर प्रताड़ित करते थे, जिससे उसका दिमाग खराब हो गया. उसे समय पर खाना पीना दिया जाता तो वह ऐसा कदम नहीं उठाता.