झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वृद्ध महिला से हुई लाखों के जेवरात की ठगी, घर पर संकट बता शातिरों ने झांसे में लिया - गिरिडीह न्यूज

बातों में फंसाकर जेवरात की ठगी करने वाला गिरोह गिरिडीह जिले में सक्रिय है. इस गिरोह के सदस्य महिलाओं को टारगेट कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है. Cheating in dramatic manner in Giridih.

Cheating With woman in Giridih
Cheating With woman in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 9, 2023, 9:28 PM IST

गिरिडीह: महिलाओं को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाकर ठगी करने वाले गिरोह ने एक और कारनामा किया है. इस बार एक वृद्ध महिला से 7-8 लाख रुपया मूल्य के जेवरात की ठगी की गई है. यह घटना नगर थाना इलाके के काली मंडा रोड स्थित यूनियन बैंक के नीचे बीच सड़क की है. इस घटना के बाद दर्जी मोहल्ला निवासी नीलकमल भरतीया द्वारा सोमवार को नगर थाना में लिखित शिकायत की गयी है. ठगी करनेवालों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. घटना को अंजाम देने में चार अपराधी के शामिल होने की बात कही जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-कभी मातृत्व लाभ तो कभी बिजली बिल के नाम पर ठगी कर रहे थे शातिर, ऐसे धराए सभी

कैसे हुई ठगी:भरतीया का कहना है कि उनकी मां गांधी चौक स्थित उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठान से काली मंडा होते हुए दर्जी मोहल्ला स्थित अपने घर जा रही थी. उसी समय बड़की दुर्गा मंडप में पहले से घात लगाये नवयुवक ने उसकी मां को रोक लिया और योगा क्लास की जानकारी मांगने लगा. मां ने अनभिज्ञता जतायी और आगे बढ़ने का प्रयास किया तो युवक ने बोला कि वह बोध गया से आया है. इसके बाद उसने उसकी मां से कहा कि वह उनके बारे में कुछ जानता है. मां को उसने बताया कि उनके उपर देवी का प्रकोप है और उनके बच्चों पर कोई बड़ा संकट आने वाला है. देवी प्रकोप से बचने के लिए दुर्गा मां से उन्हें माफी मांगनी होगी.

बुना जाल फंस गई महिला:बताया कि इसी दौरान एक अन्य युवक उस युवक के पास आया. पहले वाले युवक ने दूसरे से कहा कि उसकी मां बीमार है और वह पुलिस में भर्ती होना चाहता है. इस पर बाद में आये युवक ने उसे कहा कि यह सच है पर आपको कैसे पता. इसके बाद पहले वाले युवक ने उसकी मां और बाद में आये युवक से कहा कि उसे मां दुर्गा का दर्शन हुआ है और उसकी मां तथा दूसरे युवक को देवी प्रकोप से बचाने के लिए 10-10 रुपये का कपूर लाने के लिए कहा. गांधी चौक स्थित एक पूजा सामग्री दुकान से कपूर खरीदा गया. यहां बाद में आये युवक से कुछ हजार रुपये निकलवा कर उसकी मां को दे दिया गया और कहा कि इसे आप रख लें. जैसे ही यह व्यक्ति आगे से घुम कर आएगा तो आप उसे वापस दे देना.

युवक ने उसकी मां को पहने हुए सारे गहने खोलकर एक पर्स में रखने को कहा और जिस तरह रुपये दूसरे युवक ने उसकी मां को दिए थे उसी तरह कुछ देर के लिए पर्स उसकी मां को दूसरे युवक को देने का कहा गया. उसकी मां ने जैसे ही उसे पर्स दिया कि पहले से वहां मौजूद दो बाइक सवार के साथ दोनों ठग चले गये. अपराधियों ने उसकी मां से एक स्वर्ण माला, हीरे के दो स्वर्ण कंगन, एक बड़े हीरे की अंगुठी और एक स्वर्ण अंगुठी की ठगी की है.

ठगों की हो रही है खोज:डीएसपी संजय राणा ने बताया कि महिला को झांसे में लेकर ठगी हुई है. ठगों का चेहरा सीसीटीवी में आ चुका है. अपराधियों की खोज की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details