झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih News: सरकारी अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों का हंगमा, इलाज में लापरवाही का आरोप - ईटीवी भारत न्यूज

गिरिडीह में बगोदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गयी. इसको लेकर परिजनों ने चिकित्सा कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया.

Uproar of relatives over death of woman at Bagodar Community Health Center in Giridih
डिजाइन इमेज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2023, 12:13 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 12:31 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीहः बगोदर स्थित सामुदायिक अस्पताल में बंध्याकरण ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद ही एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. इधर घटना के बाद राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बगोदर सीएससी पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया है.

इसे भी पढ़ें- Dumka News: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की निजी नर्सिंग होम में मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

मृतका का नाम प्रियंका देवी है, वह बगोदर अंतर्गत हरिजन टोला की रहने वाली थी. वह चार बच्चे की मां थी. महिला की मौत के विरोध में शनिवार को सुबह में राजनीति एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा अस्पताल के दरवाजे पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही मामले की जांच व दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की. मृतका के पति अजय दास ने बताया कि शुक्रवार को शाम 6 बजे उसकी पत्नी का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धीरज कुमार के द्वारा ऑपरेशन किया गया.

ऑपरेशन के पांच घंटे के अंदर रात्रि 11 बजे प्रियंका की मौत हो गई. बताया कि इसके पूर्व उसकी तबीयत बिगड़ने पर स्वास्थ्य कर्मियों से इलाज का अनुरोध किया गया. स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा आश्वासन दिया जाता रहा कि डाक्टर आ रहे हैं मगर कोई डाक्टर नहीं पहुंचा और उसने दम तोड़ दी. इधर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. मौके पर बीडीओ चंदन कुमार सिंह भी पहुंचे हुए थे.

इस घटना की सूचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह बगोदर सीएचसी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने इस घटना को दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि परिजनों का आरोप है कि इलाज में डाक्टरों ने लापरवाही बरती है. इसके कारण महिला की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में बगोदर-सरिया एसडीएम कुंदन कुमार भी रहेंगे. उन्होंने बताया कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिजनों को हर संभव सरकारी लाभ दिलाने की कोशिश होगी.

इधर महिला का ऑपरेशन करने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धीरज कुमार ने कहा है कि ऑपरेशन के पूर्व महिला का सभी तरह का जांच की गई थी. जांच में सभी रिपोर्ट सामान्य था. उन्होंने कहा है कि संभवतः हार्ट अटैक से महिला की मौत हुई होगी. डॉक्टर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.

इसे भी पढ़ें- Dhanbad News: निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप

Last Updated : Aug 26, 2023, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details