गिरिडीहः लगभग ढाई वर्ष पूर्व ब्याही गई एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने पति व उसके घर के अन्य सदस्यों पर दहेज नहीं देने पर साजिशन हत्या करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं करने पर लगातार प्रताड़ित हो रही इंदू देवी (22 वर्ष) की हत्या बेस्वाद भोजन बनाने के नाम पर कर दी गई. यह पूरा मामला गावां थाना क्षेत्र के विश्नीटीकर गांव से जुड़ा है. घटना के बाद से मृतका का पति कोलेश्वर यादव फरार है. मायके वालों का यह भी आरोप है कि इंदू की मौत के बाद शव को एक कार पर लादकर ठिकाने लगाने की भी योजना थी.
इसे भी पढे़ं- संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, शव को घर में छोड़ परिजन हुए फरार
गिरिडीह में महिला की संदिग्ध मौत को लेकर परिजनों खेशनोर गांव निवासी जनकवा देवी व नाना रघुनन्दन यादव का कहना है कि इंदू की शादी के ढाई वर्ष हो चुके हैं, उसको एक बच्चा भी है इसके बावजूद दहेज की मांग पति, सास के द्वारा की जाती रही थी. इसके लिए बार बार इंदू को प्रताड़ित किया जाता था. मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई लेकिन इंदू की प्रताड़ना कम नहीं हुई. परिजनों ने कहा कि मंगलवार दोपहर इंदू ने खाना बनाया, खाना खाते ही कोलेश्वर ने इसे बेस्वाद बताया और कुल्हाड़ी की लकड़ी से इंदू के सिर पर वार कर दिया. जब इंदू ने दम तोड़ दिया तो उसकी लाश को कार पर लादकर भागने लगे. इस बीच उन्हें सूचना मिली तो ग्रामीणों के सहयोग से वाहन को रोका गया और बाद में पुलिस को खबर देकर शव को कब्जे में लिया गया.
मुंह से झाग निकलने की चर्चाः दूसरी तरफ कार से बरामद किए गए शव के मुंह से झाग निकलने की बात कही जा रही है. लोगों का कहना है कि जिस वक्त इंदू का शव लोगों ने देखा तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था. गावां पुलिस भी झाग निकलने की बात कह रही है. अब यह झाग मुंह से कैसे निकल रहा था इसकी सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सामने आएगा.
हैदराबाद में काम करता था पतिः इधर बताया जाता है कि इंदू का पति कौलेश्वर हैदराबाद में काम करता था. अभी गांव आया था और दो तीन दिन में वापस हैदराबाद ही जानेवाला था. मंगलवार को पत्नी की लाश के साथ पकड़े जाने के दौरान वह कहता कि उसने हत्या नहीं की है. इसका कहना था कि उसे भागना रहता तो गावां की तरफ क्यूं आता, वह तो अस्पताल जा रहा था. पुलिस का कहना है कि इंदू के मायके वालों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.