गिरीडीह: एलकेजी में पढ़ने वाली एक छह वर्ष की बच्ची दुष्कर्म का शिकार हुई है. मामला जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है. यह घटना 16 जुलाई (रविवार) की है. इस मामले को लेकर घटना के चार दिन बाद देवरी थाना में शिकायत की गई. शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पीड़िता का पड़ोसी है.
चॉकलेट के बहाने एलकेजी की बच्ची को कमरे में ले जाकर किया दुष्कर्म, दिल्ली से धराया आरोपी - छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
दरिंदे किसी को भी नहीं छोड़ते हैं. इस बार गिरिडीह में ऐसी ही हरकत की गई है. हालांकि पुलिस ने इस कांड के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. लोग सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-रांची में दो लड़कियों से गैंगरेप, एक है नाबालिग, तीन आरोपी की हुई पहचान, 8 से पूछताछ जारी
ऐसे हुई घटना:बताया जाता है कि छह वर्षीय बच्ची रविवार की शाम को अपने घर से चंद कदम की दूरी पर अवस्थित दुकान से कुरकुरे खरीदने गई थी. कुरकुरे खरीदने के बाद बच्ची अपने घर वापस आ रही थी. इसी दौरान दुकान के बगल स्थित घर में रहनेवाला 20 वर्षीय युवक ने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर पकड़ लिया.
बच्ची को उक्त युवक अपने घर के कमरे के अंदर ले गया जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. बच्ची जब काफी देर तक घर नहीं लौटी तो उसकी बहन उसे खोजने निकली. बहन द्वारा बार-बार आवाज लगाने पर युवक ने बच्ची को छोड़ दिया. घर पहुंची बच्ची तो वह रो रही थी. परिजनों ने बच्ची से कारण पूछा तो उसने रोते हुए बताया भी. परिजनों ने बच्ची का इलाज करवाया. इस बीच युवक फरार हो गया. बाद में बच्ची की मां ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी.
इस संदर्भ में डीएसपी संजय राणा ने बताया कि देवरी थाना काण्ड संख्या 103/23, धारा -376AB/504/506 भादवि एवं 4/6 Pocso Act. के तहत आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इधर लोगों ने इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग रखी है.