झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लव जिहाद! नाबालिग से जबरदस्ती कर बना ली अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर डाला धर्म परिवर्तन का दबाव - sexually exploited minor girl in Giridih

गिरिडीह में नाबालिग लड़की संग जबरन यौन संबंध स्थापित कर उसे ब्लैकमेल करने वाले निजी स्कूल संचालक के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने स्कूल संचालक को जेल भेज दिया है. आरोप है कि उसने लड़की का आपत्तिजनक वीडियो बना कर उसे वायरल करने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. School director arrested on sexually exploited minor.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-October-2023/jhgir01dhokhebajteacherdryjh10006_02102023163401_0210f_1696244641_366.jpg
School Director Forcibly Had Sex With Minor Girl

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2023, 7:50 PM IST

गिरिडीहःजिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की से जबरन यौन संबंध बनाने, आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है. लड़की से जबरन यौन संबंध बनाने का आरोप एक निजी स्कूल के संचालक पर लगा है. पीड़िता के पिता के बयान पर हीरोडीह थाना पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी युवक का नाम सोनू ऐजाज (25 वर्ष) है और वह पचम्बा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का निवासी है.

ये भी पढ़ें-बेंच डेस्क खरीद मामले में गड़बड़ी और ऑडियो वायरल मामले में हुई कार्रवाई, प्रभारी प्रधानाध्यापक, मुखिया और ऑडियो वायरल करने वाले के खिलाफ केस दर्ज

क्या हैं एफआईआर मेंः थाना में दिए गए आवेदन में पिता ने उल्लेख किया है कि उनकी बेटी 17 वर्ष की है. पिछले चार-पांच माह से उनकी बेटी क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में पढ़ाने जाती थी. इसी दौरान स्कूल संचालक सोनू ऐजाज ने बहाना बनाकर उनकी बेटी का मोबाइल नंबर ले लिया और उससे बातचीत करने लगा. आरोप है कि इस बीच लगभग डेढ़ माह पूर्व स्कूल संचालक ने स्कूल के काम का बहाना बनाकर लड़की को फोन कर स्कूल बुलाया और बहला फुसलाकर स्कूल परिसर में ही अपने निजी कमरे में ले जाकर लड़की के साथ जबरन यौन संबंध बनाया. इस दौरान चुपके से लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लीं. वहीं मामले में खोरी महुआ के एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर स्कूल संचालक करता था गंदा कामः इसके बाद आपत्तिजनक वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी देकर स्कूल संचालक लड़की से जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस दौरान स्कूल संचालक लड़की को धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव देता था, बार-बार कहता कि धर्म परिवर्तन कर लो शादी करनी है. घटना के बाद बेटी डरी और सहमी रहती थी. आरोप है कि एक अक्टूबर को भी सोनू ने पुनः लड़की को यह कहकर बुलाया कि बकाया रुपया देना है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही लोग स्कूल में जुट गए और हंगामा करने लगे. साथ ही सोनू ऐजाज को पकड़ लिया.

बाबूलाल ने की सख्त कार्रवाई की मांगःइधर, घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मामले को लेकर ट्वीट किया है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details