गिरिडीहः जिला में बगोदर थाना क्षेत्र के बनपुरा नदी में बन रहे पुल निर्माण कार्य स्थल पर अपराधियों ने धावा बोला है. अपराधियों ने मजदूरों का हाथ पैर बांधकर वहां रखे 12 लाख रुपए के लोहे का सरिया लूट लिया हैं. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई.
अपराधियों ने रविवार रात को पुल निर्माण कार्य स्थल पर धावा बोलकर 12 लाख रुपये के लोहे का सरिया लूट लिया. इस दौरान वहां के मजदूरों को अपराधियों ने ढाई घंटे तक बंधक बनाकर रखा. घटना की सूचना मिलने पर मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है. पुलिस के द्वारा मजदूरों से भी पुछताछ की जा रही है. बगोदर थाना क्षेत्र के बनपुरा में हरदली नदी पर बन रहे पुल के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी पहुंचे. उन्होंने घटना की जांच और मामले का उद्भेदन किए जाने की मांग की है. उन्होंने मामले को लेकर एसडीपीओ नौशाद आलम से भी बातचीत की है. मौके पर बगोदर थाना के एसआई संगम पाठक पहुंचे. विधायक ने एसआई से भी मामले में कई बिंदुओं पर बातचीत की है. इधर पुल निर्माण कार्य में मजदूरी करने वाले मजदूरों ने बताया कि जिस झोपड़ी में वे लोग रात में विश्राम करते हैं. वहां 6 अपराधी आधी रात को आ धमके और उनका हाथ-पैर बांधकर घटना को अंजाम दिया. इस दौरान थोड़ी-बहुत मारपीट भी उनके साथ की गई. अपराधियों के द्वारा ठेकेदार और मुंशी की जानकारी मांगी जा रही थी. अपराधियों के द्वारा मजदूरों का मोबाइल भी छीन लिया गया, जिसे एक पेड़ के पास अपराधियों ने छोड़ दिया.
मजदूरों ने कहा है कि अपराधियों के जाने के दौरान उन्हें गाड़ी की आवाज सुनाई दी थी. संभवतः ट्रक पर लोहे का सरिया लादकर ले जाया गया होगा. उन्होंने बताया कि अपराधी जब भाग गए तब हाथ और पैर में बंधे रस्सी को मुंह से खोलकर बाहर निकले. फिर बगल के घर के लोगों को उठाकर मोबाइल से ठेकेदार और मुंशी को घटना की जानकारी दी. इधर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह को जब घटना की जानकारी हुई तब उन्होंने सुबह साढ़े तीन बजे के करीब बगोदर और सरिया पुलिस को घटना की जानकारी दी.