बगोदर, गिरिडीह: ट्रेन से कट कर जान गंवाने वाले युवक-युवती के शवों की पहचान रेल प्रशासन अब तक नहीं कर पाया है. हालांकि ग्रामीण इस घटना को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं. प्रेमी जोड़े का शव होने के कयास लगाए जा रहे हैं. फिलहाल घटना को लेकर रेल पुलिस शवों की शिनाख्त करने और मामले की जांच में जुटी है. रेल पुलिस का कहना है कि जांच और शवों की शिनाख्त के बाद हीं कुछ कहा जा सकता है. रेल पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गोमो भेज दिया है. इस मौके पर गोमो जीआरपी के एसआई बी दास ने कहा कि शवों की पहचान नहीं हो पाई है. रेल पुलिस शवों की पहचान करने में जुटी हुई है. इधर, स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार शवों के बगल में सिंदूर का डब्बा भी पड़ा था. ऐसे में यह संभावना प्रबल है कि प्रेमी जोड़े ने किसी कारण ट्रेन से कटकर जान दे दी है.
ये भी पढ़ें-Giridih Crime News: रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती का मिला शव, आत्महत्या की आशंका
चिचाकी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर पड़ा मिला था दोनों का शवः धनबाद-गया रेलखंड के गिरिडीह जिले के चिचाकी रेलवे स्टेशन के पास युवक और युवती का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था. सुबह सात बजे के करीब दोनों ने मालगाड़ी के आगे कूदकर अपनी जान दे दी थी. युवक और युवती के संबंध में प्रेमी-प्रेमिका होने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि इन कयासों पर कितनी सच्चाई है यह जांच और शवों की पहचान होने के बाद ही पता चल सकेगा.
ना मिला कोई दस्तावेज और ना ही सुसाइडल नोटःवहीं रेलवे ट्रैक पर एक साथ दो-दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जाता है कि चिचाकी स्टेशन के पास डाउन रेलवे पटरी पर युवक-युवती के शव को देखकर ग्रामीणों ने स्थानीय रेल प्रशासन को इसकी जानकारी दी थी. युवक-युवती के पास किसी तरह का कोई दस्तावेज, परिचय पत्र, मोबाइल आदि नहीं मिला है. ना ही मौके से कोई सुसाइडल नोट बरामद किया गया है. वहीं अब तक कोई शवों पर अपना दावा भी नहीं करना पहुंचा है. इस कारण रेल पुलिस को जांच में परेशानी आ रही है.