झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

20 साल बाद, केस और आरोप! वर्षों बाद गांव लौटी महिला के आवेदन पर जांच शुरू, जानिए क्या है माजरा - देवरी थाना क्षेत्र

गिरिडीह में प्रताड़ना का मामला सामने आया है. 20 साल बाद गांव लौटी महिला ने आठ लोगों पर प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है. महिला के आवेदन पर जांच शुरू हो गयी है. ये पूरा मामला देवरी थाना क्षेत्र का है. Woman Harassment case in Giridih.

probe started on harassment complaint by woman who returned village after 20 years in Giridih
गिरिडीह में 20 साल बाद गांव लौटी महिला द्वारा प्रताड़ना की शिकायत पर जांच शुरू

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2023, 3:53 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 4:07 PM IST

गिरिडीह में 20 साल बाद गांव लौटी महिला द्वारा प्रताड़ना की शिकायत पर जांच शुरू

गिरिडीहः 20 साल बाद अपने बच्चों संग गांव लौटी महिला ने आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले की जांच भी पुलिस ने शुरू कर दी है. जिन लोगों पर आरोप लगे हैं वे भी सामने आए और महिला के आरोपों को मनगढ़ंत बता रहे हैं. ये मामला देवरी थाना क्षेत्र का है.

इसे भी पढ़ें- 20 साल तक बच्चों संग लापता थी महिला, वापस लौटी तो सामने आया दिल दहलाने वाला सच, जानिए क्या है दास्तान

बीस साल से बच्चों के साथ लापता महिला ने आठ लोगों के खिलाफ उसे बेचने, दास बनाकर रखने और जमीन हड़पने की प्राथमिकी दर्ज करवायी है. इस मामले में देवरी थाना में एफआईआर दर्ज होने के बाद खोरी महुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने देवरी थाना प्रभारी सूरज कुमार से पूरे मामले की जानकारी ली है. वहीं जल्द से जल्द जांच करने का निर्देश दिया है. दूसरी तरफ इस कांड में जिन लोगों पर गंभीर आरोप लगे हैं वे भी मीडिया के सामने आए हैं. उनमें से तीन लोगों ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है.

क्या है महिला का आरोपः वर्षों बाद घर लौटी महिला का कहना है कि उनके साथ गलत हुआ. पति के निधन के बाद उन्हें यातानाएं दी गईं. इतना ही नहीं दूसरे प्रदेश में उन्हें बेच कर ब्याह कर दिया गया. वहां पर उनका जीवन दास की तरह बीता, इतना ही नहीं उनके बच्चों को भी दास बना कर रखा गया. महिला ने ये तमाम आरोप 8 लोगों के खिलाफ लगाया है.

क्या कहना हैं आरोपियों काः इस मामले के आरोपी में से रामचरित्र यादव, दरोगी यादव और रामेश्वर यादव मीडिया के समक्ष आए. उन्होंने कहा कि महिला को बेचा नहीं गया था वो अपनी मर्जी से शादी करने के बाद गांव से गयी थी. इससे पहले महिला ने खुद ही अपनी जमीन बेच दी थी. अब जमीन की रजिस्ट्री हुई तो महिला गांव लौटी है और तरह तरह का आरोप लोगों पर लगा रही है.

हो रही है जांच: एसडीपीओः इस पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच आरंभ कर दी गयी है. एसडीपीओ ने कहा कि थानेदार से पूरी रिपोर्ट ली गई है, आगे जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी.

Last Updated : Nov 5, 2023, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details