गिरिडीहः बिहार के कटिहार का कोड़ा गिरोह का जाल दिल्ली से कोलकाता तक फैला हुआ है. इस गिरोह के शातिर जगह-जगह रुकते हैं और रेकी कर छिनतई, डिक्की तोड़ कर पैसा लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं. इस बार गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा की अगुवाई इस गिरोह के दो शातिरों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- Giridih Crime News: कोड़ा गैंग के अपराधियों ने गिरिडीह शहर में की थी छिनतई, शातिर मनीष यादव का फोटो जारी
इन दोनों ने पुलिस के समक्ष कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. बताया है कि छिनतई और डिक्की तोड़कर पैसा चोरी करने का काम इनका पेशा है. एसपी दीपक शर्मा ने बताया जिन पकड़े गये अपराधियों में बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज नया टोला निवासी मनीष यादव एवं सिंटू यादव है.
लोहे के औजार से तोड़ते हैं डिक्कीः एसपी दीपक ने बताया कि यह गिरोह बैंक के आस पास मंडराता है और रेकी करने के बाद घटना को अंजाम देता है. गिरोह के लोग यह देखते रहते हैं कि किसने पैसा निकाला और कैसे ले जा रहा है. कोई बैग या झोला में भरकर हाथ में रखकर ले जाता है तो बाइक पर सवार इस गिरोह के अपराधी छिनतई कर भाग जाते हैं. जबकि किसी ने डिक्की में पैसा रखा तो उसे लोहे के औजार से उसे तोड़कर पैसा निकाल लेते हैं.
झारखंड के कई जिलों में रहा आतंकः एसपी ने बताया कि इस गिरोह का आतंक गिरिडीह के अलावा, धनबाद, रामगढ़ के साथ कई जिलों में रहा है. गिरिडीह में पिछले दिनों अंबेडकर चौक के पास छिनतई की घटना को इसी गिरोह ने अंजाम दिया था. जिन दो अपराधी की गिरफ्तारी हुई है उनमें सिंटू यादव पूर्व में दिल्ली में भी वारदात को अंजाम दिया, जिसमें वो जेल भी गया था. उन्होंने बताया कि सिंटू दिल्ली के बाराहिन्दु राव थाना से कांड संख्या 65/2019 में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
ऐसे पकड़े गए दोनोंः बता दें कि 18 अगस्त को मरकच्चो थाना क्षेत्र के डूबाडीह गांव के दंपती से हुए छिनतई हुई थी. इस घटना के बाद एसपी ने खुद ही जांच की. यह साफ हुआ कि कोड़ा गिरोह जिले में सक्रिय हुआ है. इस सूचना के बाद डीएसपी संजय राणा के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया गया. तीनों टीम ने छानबीन शुरू की. बताया जाता है कि दो दिनों पूर्व दोनों एक बैंक में रेकी कर रहे थे. इस दिन भी बड़ी घटना को अंजाम देते.
इसकी भनक एसपी को लगी, जिसके पुलिस की टीम को एक्टिव किया गया और नई घटना को अंजाम देने से पहले ही इन अपराधियों की गिरफ्तारी हो गयी. इस दिन एक अपराधी बैंक के पास पकड़ा गया जबकि दूसरे को काफी दूर तक खदेड़ने के बाद पकड़ा गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक, एक मोबाइल, छिनतई का सात हजार रुपये नकद और डिक्की तोड़ने का लोहे का टी आकार का औजार बरामद किया गया है. इस कांड में प्रयुक्त बाइक भी चोरी की है.
बताया जाता है कि गिरिडीह में छिनतई की घटना के बाद जब यह साफ हो गया कि कोड़ा गिरोह ने ही घटना को अंजाम दिया है. इसको लेकर एसपी द्वारा गठित टीम लगातार उनको पकड़ने के प्रयास में जुट गई. इस गिरोह की तलाश में गिरिडीह पुलिस बिहार, पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भी पहुंची.