गिरिडीह: जिला के पचम्बा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. हत्या कर युवक के शव को फेंके जाने की बात कही जा रही है. शव को देख कर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या पत्थर से कूच कर और चाकू से वार कर की गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या दो तीन दिन पहले की गई है. जिसके बाद शव को यहां फेंक दिया गया.
यह भी पढ़ें:रांची की छात्रा का धनबाद में जीटी रोड के किनारे मिला शव, प्रवेश परीक्षा की कर रही थी तैयारी
शव मिलने की सूचना मिलते ही पचम्बा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जरीडीह पहाड़ी की घटना: घटना पचम्बा थाना क्षेत्र के जरीडीह पहाड़ी के नीचे की है. युवक की किसी ने निर्मम तरीके से हत्या की है. युवक के शरीर पर चाकू से प्रहार किया गया है. वहीं चेहरे को पत्थर से कूच दिया गया है. कहा जा रहा है कि शव की पहचान छिपाने की नीयत से हत्यारों ने चेहरे को कूच दिया है. शव मिलने के बाद मौके पर काफी संख्या में आस पड़ोस के ग्रामीणों की भीड़ लग गई. पुलिस टीम लाश की शिनाख्त की कोशिश में जुटी हुई है.
ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी: रविवार को किसी ग्रामीण की नजर पहाड़ी के नीचे शव पर पड़ी. जिसके बाद खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. सूचना मिलते ही डीएसपी संजय राणा, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए. डीएसपी ने कहा कि युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है. मृतक की पहचान के लिए पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं घटना कब और किसने अंजाम दिया है इस बात के खुलासे के लिए हर संभावित बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है.