झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder In Giridih: वृद्ध महिला की हत्या, अपराधियों ने बेरहमी से ली जान - criminals killed elderly woman

गिरिडीह में दिल दहलाने वाली घटना हुई है. अज्ञात अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ये पूरा मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र का है.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-August-2023/jh-gir03-mahila-ki-hatya-dry-jhc10018_20082023162729_2008f_1692529049_342.jpg
Old Woman Hacked To Death With Sharp Weapon

By

Published : Aug 20, 2023, 6:17 PM IST

गिरीडीहः जिला में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर पंचायत के छताबाद गांव में एक वृद्ध महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. महिला की हत्या धारदार हथियार से की गई है. मृतका के चेहरे पर जख्म के कई निशान पाए गए हैं. घटना शनिवार देर रात की है.

ये भी पढ़ें-Giridih News: अवैध व्यापारिक गतिविधियों पर जल्द लगेगा लगाम, अपराध पर भी अंकुश: एसपी

जानकारी के अनुसार महिला छताबाद गांव स्थित अपने घर के बगल में स्कूल के बरामदे में सोयी हुई थी. इसी दौरान हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी. मृतका की पहचान छताबाद निवासी दिवंगत तेतर पांसी की पत्नी अनपी देवी (80 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया है.

स्कूल के बरामदे में सोने गई थी महिला, सुबह मिली लाशः इस घटना के संबंध में बताया गया कि वृद्ध महिला के पांच पुत्र हैं. वृद्धा अपने पुत्र नागों पांसी के साथ उसके घर पर रहती थी. शनिवार की रात खाना खाने के बाद वह घर के बगल स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के बरामदे में सोने के चली गई. महिला स्कूल के बरामदे में अकेले सो रही थी. रात के समय अज्ञात हमलावरों ने उसके चेहरे पर धारदार हथियार से वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. सुबह जब महिला उठ कर घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे देखने गए तो वृद्धा को मृत पाया गया. इधर, घटना के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक में हिरासत में लियाःइस संबंध में बेंगाबाद के थाना प्रभारी शशि सिंह ने कहा कि पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. त्वरित कार्रवाई करते हुए पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details