गिरीडीह, गांडेय:संपत्ति के कारण कलयुगी पुत्र ने अपनी 85 वर्षीय वृद्ध मां की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद जब पुलिस ने पुत्र को गिरफ्तार किया तो पुलिस कस्टडी में उसकी भी मौत हो गई. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर पंचायत स्थित छताबाद गांव की है. वृद्ध महिला हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पुत्र नागों पांसी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया था. आरोपी की निशानदेही पर हत्यारोपी के घर से खून लगा कुल्हाड़ी और उसका खून से सना गंजी भी पुलिस ने बरामद कर लिया था, लेकिन पुलिस कस्टडी में ही हत्यारोपी 55 वर्षीय नागों पांसी की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-Murder In Giridih: वृद्ध महिला की हत्या, अपराधियों ने बेरहमी से ली जान
संपत्ति नहीं मिलने से नाराज होकर मां को उतारा था मौत के घाटःपूरे मामले का खुलासा करते हुए नोडल पदाधिकारी सह डीएसपी संजय राणा ने बताया कि संपत्ति के कारण हत्यारोपी ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर मां की हत्या की थी. आरोपी पांच भाई थे. जिनमें नागों तीसरे नंबर पर था.आरोपी की मां उसके साथ ही रहती थी. इसलिए आरोपी का कहना था कि मां अपनी सारी संपत्ति उसके नाम कर दे. मां द्वारा संपत्ति उसके नाम नहीं किए जाने से वह नाराज रहता था.
नशे में धुत पुत्र ने की थी मां की हत्याःजानकारी के अनुसार आरोपी नियमित शराब पीता था. शराब के नशे में ही उसने शनिवार की रात अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और उसके भाईयों के साथ इस बात को लेकर पूर्व में पंचायती भी हो चुकी थी. पंचों ने नागों को समझाया भी था. पुलिस ने बताया कि नशे और गुस्से की हालत में उसने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था.
जानिए क्या है पूरा मामलाः बता दें कि शनिवार की रात बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर स्थित छताबाद में एक 85 वर्षीय वृद्ध महिला अनपी देवी की हत्या कुल्हाड़ी से वार कर कर दी गई थी. हत्या के बाद मृतका के छोटे बेटे चंद्रबोस पांसी ने अपने भाई नागों पांसी पर मां की हत्या का आरोप लगाते हुए रविवार को थाने में आवेदन दिया था. आवेदन मिलने के बाद थाने में भादवी की धारा 302, 201 के तहत कांड अंकित करते हुए बेंगाबाद पुलिस ने रविवार की शाम नागों पांसी को हिरासत में लिया था.