झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Five Crore Loot Case: लूट की राशि में से 3.25 करोड़ बरामद, चिप लगाकर कार को किया ट्रैक

गिरिडीह पुलिस ने पांच करोड़ लूटने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लूट की राशि में से 3.25 करोड़ भी बरामद कर लिया है. मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है.

Crime many accused arrested in five crore loot case in Giridih
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 7, 2023, 7:26 AM IST

गिरिडीहः जिला में जमुआ थाना क्षेत्र के बाटी में पांच करोड़ कैश लूटकांड का पूरी तरह से उदभेदन गिरिडीह की पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं लूटे गए पांच करोड़ में से लगभग 3.25 करोड़ बरामद कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- Five Crore Loot Case: गिरिडीह पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता, खुलासे के नजदीक पहुंची एसपी अमित की टीम

अभी इस मामले में पुलिस कुछ खास बता नहीं रही है लेकिन संभवतः शुक्रवार को पूरी जानकारी मीडिया से शेयर की जायेगी. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में धनबाद का करीम अंसारी, विनोद विश्वकर्मा, रजनीश सिंह, बबन अंसारी व हजारीबाग के बरही से एक को गिरफ्तार किया गया. बताया जो लोग गिरफ्तार हुए हैं वे रिकवरी एजेंट का काम करते हैं.

बताया जाता है कि पुलिस ने सबसे पहले रजनीश को उठाया. इससे पूछताछ के बाद मुंबई में छापेमारी कर करीम, विनोद व बबन को गिरफ्तार कर गिरिडीह लाया गया. इसके बाद गोविंदपुर थाना इलाके के अमरपुर में छापा मारकर करीम अंसारी के घर, फिर कोलकाता स्थित घर व वासेपुर स्थित ससुराल में छापेमारी कर पैसे की बरामदगी की गई. यहां के अलावा चतरा के इटखोरी से पैसे बरामद किए गए. इसके अलावा अलग अलग स्थानों से भी रुपया की बरामदगी की गई है. बताया जाता है कि रुपये की बरामदगी के दौरान गिरिडीह एसपी अमित रेणू की टीम ने पूरी सतर्कता बरती और वीडियोग्राफी भी करवायी गई.

लुटेरों की ही चिप से पकड़े गये अपराधी! बताया जाता है कि अपराधियों ने पहले से ही कार में चिप लगा दी थी. इसी चिप के सहारे अपराधी वाहन तक पहुंचे तो इसी चिप ने पुलिस को अपराधियों तक पहुंचा दिया. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार जिस क्रेटा कार पर पांच करोड़ रुपये लदे थे उसमें दो चिप थे. एक चिप जिस कंपनी का पैसा था उसका था जबकि दूसरा चिप घटना के के डेढ़ माह पूर्व ही अपराधियों ने लगा दिया था. बताया जाता है डेढ़ माह पूर्व इन्हीं रिकवरी एजेंट ने बरही के पास इसी कार को रोका था और उस वक्त ऑफिसर बनकर कार पर सवार लोगों से 7 लाख वसूल लिए थे. इसी दौरान इनलोगों ने कार पर चिप लगा दिया था. इसके बाद यही रिकवरी एजेंट इस कार की निगरानी करते रहे. इस बार जब क्रेटा से पांच करोड़ ले जाने की सटीक सूचना इन रिकवरी एजेंट के सिंडिकेट को लगी तो कार को बाटी के पास रोककर लूट कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details