झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Giridih: उत्पाद विभाग की छापेमारी में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, नकली शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री जब्त - ब्रांडेड कंपनी की शराब

उत्पाद विभाग की छापेमारी में गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. लंबे समय से यहां अवैध शराब फैक्ट्री संचालित थी. टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब और नकली शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री को जब्त किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/25-August-2023/jh-gir-03-chapemari-dry-jhc10019_25082023184606_2508f_1692969366_811.jpg
Illegal Liquor Mini Factory Busted In Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2023, 2:07 PM IST

गिरिडीह, बगोदरःगिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के मंझलाडीह इलाके में संचालित अंग्रेजी शराब की अवैध मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ उत्पाद विभाग ने किया है. गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने बगोदर थाना क्षेत्र के एक घर में छापेमारी की. जहां शराब बनाने के उपकरण सहित कई सामान को टीम ने जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें-Giridih News: अवैध व्यापारिक गतिविधियों पर जल्द लगेगा लगाम, अपराध पर भी अंकुश: एसपी

शराब निर्माण में प्रयुक्त कई सामग्री जब्त, कोरोबारी फरारः हालांकि टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही अवैध शराब बनाने का करोबारी फरार हो गया था. उत्पाद विभाग की टीम जब घर के कमरे के अंदर दाखिल हुई तो स्थिति देखकर दंग रह गई. मौके से उत्पाद विभाग ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किया है. साथ ही ब्रांडेड कंपनी की शराब की खाली बोतलें, ढक्कन, स्टीकर्स, कच्चा स्प्रिट आदि बरामद किया गया है. बरामद सामानों से आशंका जतायी जा रही है कि यहां अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बनाने का कार्य लंबे समय से चल रहा था. हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

मंझलाडीह में अर्धनिर्मित मकान में चल रही थी शराब बनाने की फैक्ट्रीः बताया जाता है कि मंझलाडीह के एक अर्धनिर्मित मकान में नकली शराब बनाने का गोरखधंधा चल रहा था. छापेमारी अभियान का नेतृत्व उत्पाद विभाग के पदाधिकारी अरुण कुमार पांडेय और प्रदीप शर्मा कर रहे थे. पदाधिकारियों ने बताया कि जंगल से सटे इलाके में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. विभाग ने अवैध शराब के साथ शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्रियों को जब्त कर लिया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details